madhuri dixit birthday: माधुरी दीक्षित के पति ने लुटाया प्यार, लिखा- ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को हैप्पी बर्थडे’
madhuri dixit birthday : 15 मई का दिन बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित के लिए खास है। आज वो अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।
madhuri dixit birthday : 15 मई का दिन बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित के लिए खास है। क्योंकि आज माधुरी दीक्षित अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनके पति डॉ श्रीराम नेने खास अंदाज में अपनी पत्नी का बर्थडे मना रहे हैं। माधुरी के बर्थडे पर देशभर के लोग उन्हें अपना ढेर सारा प्यार और विशेज दे रहे हैं। ़
बर्थडे विश करने का सबसे खास अंदाज उनके पति नेने का रहा। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। माधुरी के पति ने लिखा कि दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को हैप्पी बर्थडे। मेरी पत्नी, मेरी सोलमेट, मेरी बेस्ट फ्रेंड. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और आप सबसे बेस्ट डिजर्व करती हैं। आपको वंडरफुल बर्थडे विश करता हूं।
Read more : ‘शॉल ओढ़कर एक मुन्नाभाई खुद को बाल ठाकरे समझता है’ उद्धव का राज ठाकरे पर तीखा निशाना
हसबैंड की विश सबसे स्पेशल
madhuri dixit birthday : माधुरी दीक्षित के लिए यूं तो उनके हर फैन की विश काफी मायने रखती है, लेकिन इन सबमें एक्ट्रेस के डार्लिंग हसबैंड की विश उनके लिए सबसे स्पेशल है। डॉ श्रीराम नेने ने माधुरी के बर्थडे पर स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए बॉलीवुड की डीवा पर अपना प्यार लुटाया है। डॉ नेने ने माधुरी संग स्पेशल फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है और माधुरी को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बताया ।
View this post on Instagram
यूजर ने लिखा- – हैप्पी बर्थडे क्वीन
madhuri dixit birthday : इस लविंग पोस्ट पर माधुरी ने भी अपना प्यार लुटाया है। एक्ट्रेस ने हार्ट इमोजी के साथ इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है। वहीं, डॉक्टर नेने की इस पोस्ट पर माधुरी के कई फैंस उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे क्वीन। एक दूसरे यूजर ने लिखा- हमारी फेवरेट
Read more : जवान बने रहने के लिए ले रहे हैं शक्तिवर्धक दवाएं, तो हो जाइए सावधान, क्योंकि इन दवाओं में है…

Facebook



