‘महेश भट्ट का असली नाम महेश नहीं असलम है’, कंगना रनौत ने बताई नाम बदलने के पीछे की सच्चाई

Mahesh Bhatt's real name is Aslam : बॉलीवुड की 'कंट्रोवर्सी क्वीन' एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं।

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 10:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

'Mahesh Bhatt's real name is Aslam not Mahesh says Kangana Ranaut

नई दिल्ली। Mahesh Bhatt’s real name is Aslam : बॉलीवुड की ‘कंट्रोवर्सी क्वीन’ एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह हर सवाल पर खुलकर बात करती हैं। वह खुलकर लोगों के सामने आपनी बात रखती हैं। उनकी इस बात पर लोग मरते हैं। उनकी अदाओं पर फिदा रहते हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने फिल्म मेकर महेश भट्ट पर कटाक्ष किया है। उन्होंने फिल्म मेकर का एक पुराना वीडियो अपने इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है।

कंगना रनौत ने लिखा है कि उनका असली नाम महेश नहीं, बल्कि ‘असलम’ है। कंगना ने यह भी पूछा कि फिल्म निर्माता अपना ‘खूबसूरत नाम’ क्यों छिपा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, महेश भट्ट को अपने असली नाम का इस्तेमाल करना चाहिए न कि किसी धर्म का प्रतिनिधित्व करना चाहिए। जब उन्होंने ‘धर्मांतरण’ किया है।

कंगना ने क्लिप की एक सीरीज में महेश भट्ट के एक कथित वीडियो को शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरीज का सहारा लिया। एक्ट्रेस ने 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म महेश भट्ट प्रोडक्शन की थी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महेश ने उनके ‘असली नाम’ और इस्लाम के बारे में अपनी भावनाएं प्रकट की हैं।

READ MORE :  अक्षय-प्रियंका चोपड़ा की सेक्सी, हॉटनेस ये वीडियो देखकर आप हो जाएंगे मदहोश, इस गाने ने 17 साल बाद फिर ‘बरसात में लगाई आग’, देखें वो पहली बरसात’ Song

उसी वीडियो से एक और क्लिप शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, “मुझे बताया गया है कि उसका (महेश भट्ट) असली नाम असलम है । उसने अपनी दूसरी पत्नी (सोनी राजदान) से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन किया । कंगना द्वारा शेयर की गई, एक अन्य क्लिप के साथ महेश के नाम क लेकर लिखा है, “उन्हें अपने असली नाम का उपयोग करना चाहिए, जब उसने धर्म परिवर्तन किया हो ।

READ MORE : 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की चांदी ही चांदी, इस तारीख को मिलेगा बढ़ा हुआ DA, साथ में 2 महीने का एरियर भी

बता दें कि 2020 में कंगना ने महेश पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था, जब उन्होंने उनकी बेटी फिल्म मेकर और एक्टर पूजा भट्ट की फिल्म को ठुकरा दिया था। इस साल की शुरुआत में कंगना ने आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज से पहले महेश भट्ट और उनकी बेटी आलिया भट्ट पर भी अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया था। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट शेयर करते हुए कहा था कि फिल्म की सबसे बड़ी गलती ‘गलत कास्टिंग’ है। उन्होंने आलिया को ‘डैडीज एंजल’ और महेश को ‘मूवी माफिया’ कहा था।

और भी है बड़ी खबरें