मेकर्स ने किया ऐलान ! हिंदी में भी रिलीज होगी थलापति विजय की Varisu..

मेकर्स ने किया ऐलान ! हिंदी में भी रिलीज होगी थलापति विजय की Varisu : Shah Rukh Khan's career ended because of Thalapathy Vijay

मेकर्स ने किया ऐलान ! हिंदी में भी रिलीज होगी थलापति विजय की Varisu..
Modified Date: December 4, 2022 / 07:28 am IST
Published Date: December 4, 2022 7:28 am IST

मुंबई । थलापति विजय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वरिसु’ को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम इन दिनों काफी तेजी से चल रहा है। इस फिल्म में विजय के आपोजिट रश्मिका मंदाना दिखाई देने वाली है। तमिलनाडु में इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म का क्लैश थाला अजीथ की फिल्म थुनिवु से होगा।

यह भी पढ़े : प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन, इन नामों पर लगी मुहर, जल्द भरें जाएंगे ये पद 

वरिसु को तमिल और तेलुगु के साथ साथ हिंदी में रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है। इस बात की पुष्टी फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने की है। वरिसु के हिंदी में वारिस टाइटल के साथ रिलीज किया जाएगा। थलापति की फैन फॉलोइंग हिंदी में काफी तगड़ी है। ऐसे में अगर इस फिल्म को हिंदी में ‘टी सीरीज’ रिलीज करेगा। तो निश्चित तौर पर बॉलीवुड फिल्म की मुश्किलें बढ़ने वाली है। वरिसु के हिंदी में आने से सबसे ज्यादा घाटा शाहरुख खान की फिल्म पठान को होगा।

 ⁠

 


लेखक के बारे में