कश्मीर फाइल्स के मेकर्स अब ला रहे ये धाकड़ फिल्म, इस्कॉन टेंपल में किया ट्रेलर रिलीज

कश्मीर फाइल्स के मेकर्स अब ला रहे ये धाकड़ फिल्म, इस्कॉन टेंपल में किया ट्रेलर रिलीज : Makers of Kashmir Files are now bringing this film, trailer released in ISKCON Temple

कश्मीर फाइल्स के मेकर्स अब ला रहे ये धाकड़ फिल्म, इस्कॉन टेंपल में किया ट्रेलर रिलीज
Modified Date: December 4, 2022 / 02:39 pm IST
Published Date: December 4, 2022 2:39 pm IST

मुंबई । कश्मीर फाइल्स के प्रोड्यूसर अभिषेक सिंह अब कार्तिकेय 2 नाम की फिल्म ला रहे हैं। जिसका हिंदी ट्रेलर बुधवार को आउट हुआ। कार्तिकेय 2 एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली हैं। जिसमें निखिल सिद्धार्थ, अनुपमा परमेश्वरम, अनुपम खेर और श्रीनिवासा रेड्डी जैसे बड़े स्टार नजर आ रहे हैं।

Read more :  चाय वाले ने कर दी डिप्टी कलेक्टर की पिटाई, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो, जाने पूरा मामला 

कार्तिकेय 2 आज से 8 पहले आई कार्तिकेय का रीमेक हैं। हालांकि कार्तिकेय 2 की स्टोरी और प्लॉट पहले फिल्म से कहीं भी मैच नहीं खाती। फिल्म का ट्रेलर काफी इंटेस और थ्रिल से भरा पड़ा हैं। निखिल सिद्धार्थ का किरदार शायद भगवान श्री कृष्ण की खोज में लगा हुआ हैं।

 ⁠

Read more : हारी हुई नगर निगमों को लेकर भाजपा में मंथन शुरू, लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले

ये 2000 के दशक कि पहली फिल्म होगी जिसका ट्रेलर मेकर्स ने इस्कॉन टेंपल में रिलीज किया। फिल्म के बारें में बात करते हुए अभिनेता निखिल ने कहा इस फिल्म के हीरो स्वंय भगवान श्री कृष्ण हैं। उन्हीं के आदेशों का पालन करते हुए मैं रील और रियल लाइफ में आगे बढ़ रहा हूं। कार्तिकेय 2 का थीम ट्रेजर हंट टाइप के कांसेप्ट पर आधारित हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में