Malaika Arora मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड की वो फैशन डीवा हैं, जिनकी हर एक अदा पर फैंस मर मिटते हैं। (1)
malaika arora
Malaika Arora Bold Photos मलाइका ने रिसेन्टली अपनी कुछ हॉट तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बहुत ही सेक्सी लग रही हैं। हसीना ने इस रॉयल ब्लू ड्रेस को फैशन डिजाइनर Nedret Taciroglu के कलेक्शन से पिक की थी।
Malaika Arora Hot Photos ऐसा ही कुछ उनकी रिसेन्ट सामने आई हॉट तस्वीरों में देखने को मिल रहा है, जिसमें मलाइका की कर्वी फिगर पर फैंस फिदा हुए जा रहे हैं। (फोटोज साभार - इंस्टाग्राम @manekaharisinghani, @malaikaarora, indiatimes)
Malaika Arora Bold Look बोल्ड रेड लिप्स और ब्लश्ड चिक्स के साथ, मलाइका अरोड़ा अपने सिल्की बालों को खुला छोड़ा और जमकर पोज़ दिए। (Instagram/@malaikaaroraofficial)
Malaika Arora Outfit मलाइका की इस ड्रेस में मैचिंग सीक्वेंस को ऐड किया गया था, जो उनके लुक में शाइनीयर और स्पार्कल इफेक्ट क्रिएट कर रही थी।
Malaika Arora instagram हसीना के इस फ्लोरलेंथ गाउन में फ्रंट पर प्लंजिंग नेकलाइन दी गई थी, जो उनके लुक को बोल्ड बनाने का काम कर रही थी।
Malaika Arora instagram Pics मिडरिफ पोर्शन तक ड्रेस में दिया गया कट और नेकलाइन पर जोड़े गए बीड्स और सीक्वेंस उनका लुक में ऊम्फ फेक्टर ऐड कर रहे थे।
Malaika Arora bikini मलाइका अरोड़ा ने मालदीव की बड़ी ही ये हॉट फोटोज अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है।
Malaika Arora Bold Bikini Pic इस फोटो को मलाइका ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। जिसमें मलाइका बिकनी में बेहद हॉट नजर आ रही हैें।