Malaika Arora Trolled: ‘कितना अश्लील है ये गाना..’ हनी सिंह के चिलगम में मलाइका की हॉट मूव्स, हॉट डांस ने मचाई इंटरनेट पर हलचल
Malaika Arora Trolled: 'कितना अश्लील है ये गाना..' हनी सिंह के चिलगम में मलाइका की हॉट मूव्स, हॉट डांस ने मचाई इंटरनेट पर हलचल
Malaika Arora Trolled/Image Source: IBC24
- "हनी सिंह का नया गाना ‘चिलगम’ हुआ विवादित,
- मलाइका के हॉट डांस ने मचाई इंटरनेट पर हलचल
- मलाइका के डांस मूव्स पर भड़के फैंस
Malaika Arora Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और डांस के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इस बार वह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं। दरअसल मलाइका का नया गाना जो कि रैपर यो यो हनी सिंह के साथ है 8 नवंबर को रिलीज होने वाला है। गाने के रिलीज से पहले इसका टीजर सोशल मीडिया पर सामने आया जिसने यूजर्स को भड़काने का काम किया।
हनी सिंह के ‘चिलगम’ में मलाइका की हॉट मूव्स
मलाइका अरोड़ा और हनी सिंह ने अपने म्यूजिक वीडियो ‘चिलगम’ का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मलाइका हनी सिंह के साथ बोल्ड डांस करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो के कुछ डांस स्टेप्स को लेकर यूजर्स नाराज हैं और कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 52 साल की उम्र में ये शोभा नहीं देता है जबकि दूसरे ने कहा कि इस वीडियो को प्लीज डिलीट कर दीजिए। कुछ लोगों ने इसे अश्लील बताते हुए मलाइका पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा मलाइका आपसे ये उम्मीद नहीं थी।
Malaika doing such things at this age is ewwing me out
byu/wdym_adi inBollyBlindsNGossip
मलाइका के डांस मूव्स पर भड़के फैंस
Malaika Arora Trolled: मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में वह एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में नजर आई थीं जहां उन्हें एक मिस्ट्री मैन के साथ स्पॉट किया गया। बताया जा रहा है कि उस शख्स का नाम हर्ष मेहता है जो हीरे व्यापारी परिवार से संबंध रखते हैं। हालांकि कुछ यूजर्स ने उन्हें मलाइका का मैनेजर भी बताया।
यह भी पढ़ें
- चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ऐसे अभ्यर्थियों को मिलेगी ज्वॉइनिंग, लगा था घोटाले का आरोप
- 15 दिन तक भूत-प्रेतों का लगता है मेला, मुक्ति पाने के लिए खींचे चले आते हैं…. रैय्यत बाबा के पेड़ पर अनोखा रीति-रिवाज
- इस गांव में नहीं है एक भी मुस्लिम परिवार, फिर भी 1100 जन्म प्रमाण-पत्र बनाए गए, अब पंचायत ने उठाया बड़ा ये कदम

Facebook



