Malayalam actor Poojapura Ravi passed away
तिरुवनंतपुरम: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के वयोवृद्ध अभिनेता पूजापुरा रवि ने रविवार को इडुक्की जिले के मरयूर में आखिरी सांस ली। वे लम्बे वक़्त से बीमार चल रहे थे। (Malayalam actor Poojapura Ravi passed away) उनका उपचार भी चल रहा था।
सुहाना हुआ मौसम, प्रदेश में 4 दिनों तक दिखेगा चक्रवात बिपरजॉय का असर, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
पूजापुरा रवि ने 800 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया। उनकी आखिरी फिल्म गप्पी थी, जिसमें अखिल भारतीय अभिनेता टोविनो थॉमस नायक थे। उन्होंने अपने पेशेवर फ़िल्मी करियर की शुरूआत दिवंगत एन.के. आचार्य की नाटक मंडली कलानिलयम से की, जो मलयालम थिएटर के दिग्गजों में से एक थे। Malayalam actor Poojapura Ravi passed away() रवि उसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में चले गए और कई फिल्मों में उन्होंने काम किया था।