manisha ranii
Bollywood Updates/मुंबई: हाल ही में बिग बॉस फेम मनीषा रानी टोनी कक्कड़ के साथ अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करने एक रियलिटी टीवी शो में पहुंची ।
यह शो sony tv का एक बड़ा रियलिटी शो है, शो के जज गीता कपूर, टेरेंस लेविस हैं ।
इस शो पर जाना मनीषा रानी के लिए बेहद खास इस लिए बन गया क्युकी किसी जमाने में बिहार के छोटे से गांव से निकल कर मनीषा ने इस शो के लिए ऑडिशन दिया था हालाकि तब मनीषा सिलेट नहीं हो पाई थी
मीडिया से बात करते हुए मनीषा ने शो पर बतौर गेस्ट जाने पर बेहद खुशी जताई साथ ही मनीषा के फैंस ने भी मनीषा की इस बात पर खुशी जताते हुए कहा वेल डिजर्व्ड ।