आदिपुरुष फिल्म पर बुरी तरह भड़के मनोज देशाई , बोले – हमने टिकटों की कीमत कम कर दी है लेकिन फिर भी लोग नहीं आ रहे हैं…

आदिपुरुष फिल्म पर बुरी तरह भड़के मनोज देशाई , बोले - हमने टिकटों की कीमत कम कर दी है लेकिन फिर भी लोग नहीं आ रहे हैं...

  •  
  • Publish Date - June 23, 2023 / 10:58 PM IST,
    Updated On - June 23, 2023 / 11:08 PM IST

मुंबई ।  प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस फिल्म को चारो ओर से निगेटिव रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म के ओछे डॉयलाग और रावण का गलत
चित्रण आदिपुरुष को ले डूबी। शुरुआती तीन दिनों में तो फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया लेकिन जैसे ही वर्किंग डे शुरु हुए फिल्म के कलेक्शन धड़ाम से गिर गए।  इस बीच फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर गेयटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर सिनेमा के कार्यकारी निदेशक मनोज देसाई ने बड़ा बयान दिया है। मनोज देशाई ने कहा , “हमने सोचा था कि फिल्म सुपरहिट होगी…रामायण इस तरह नहीं लिखा गया है। जिस तरह से फिल्म में भगवान को दिखाया गया है हनुमान और रावण अस्वीकार्य हैं।

यह भी पढ़े : बर्थडे के दिन फैजान अंसारी की गोद में नजर आईं गंदी बात एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ, धर्मांतरण को लेकर किया खुलासा 

मनोज देशाई ने आगे कहा कृति सेनन सीता कैसे हो सकती हैं। हर जगह फिल्म के शो रद्द हो रहे हैं। फिल्म के निर्माताओं को जेल होनी चाहिए। आज या कल तक फिल्म सिनेमाघरों से हटा दी जाएगी। हमें नुकसान हुआ है बहुत नुकसान हुआ है। सभी सिनेमाघरों को घाटा हुआ है। उन्होंने संवाद बदल दिए हैं लेकिन बहुत देर हो चुकी है। लोग बहुत गुस्से में हैं। हमने टिकटों की कीमत कम कर दी है लेकिन फिर भी लोग नहीं आ रहे हैं।