Ira Khan-Nupur Shikhare Reception: आमिर की बेटी की रिसेप्शन पार्टी में पहुंची कई हस्तियां, इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये शानदार वीडियो

Ira Khan-Nupur Shikhare Reception: आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे ने हाल ही में एक-दूजे संग शादी की है।

  •  
  • Publish Date - January 15, 2024 / 03:00 PM IST,
    Updated On - January 15, 2024 / 03:00 PM IST

Ira Khan-Nupur Shikhare Reception

Ira Khan-Nupur Shikhare Reception: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे ने हाल ही में एक-दूजे संग शादी की है। कपल की शादी के फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। फिल्म जगत के अलावा देश के कोने कोने से दिग्गज आमिर की बेटी की शादी में पहुंचे। आपको बता दें कि वेडिंग रिसेप्शन में सारी हीरोइनें ब्लैक लुक में पहुंचीं, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं।

Read more: चिथड़ों में बिखरी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की लाशें, भयानक मंजर देख गांव में छाया मातम का माहौल

आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे के वेडिंग रिस्पेशन में मुकेश और नीता अंबानी ने शिरकत दी। इस दौरान कपल ने ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग की, जिसमें नीता और मुकेश दोनों ही बेहद शानदार लग रहे थे। नीता और मुकेश ने इस इवेंट में जमकर लाइमलाइट बटोरी।

आप भी देख सकते हैं कि कौन कौन से दिग्गज आमिर की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी में पहुंचकर महफिल जमाई ​थी। 42 साल की श्वेता तिवारी ने रिसेप्शन में ब्लैक रंग की रफल साड़ी पहनी थी। स्वीटहार्ट नेक वाले ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी को पेयर किया था। ग्रीन और व्हाइट नेकपीस के साथ मैचिंग के ईयरिंग्स पहने थे और लाइट मेकअप के साथ बालों को खुला रखा था।

Read more:चिथड़ों में बिखरी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की लाशें, भयानक मंजर देख गांव में छाया मातम का माहौल 

Ira Khan-Nupur Shikhare Reception: मिस यूनिवर्स रहीं एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने ब्लैक शिफॉन साड़ी पहनी थीं जिसे उन्होंने स्लीवलेस कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर किया था। कान में पिन ईयरिंग्स पहने थे और बालों को हल्का कर्ल करके एक तरफ पेयर किया था। वहीं सुष्मिता सेन की बात करें तो ब्लैक प्री-ड्रेप्ड साड़ी पहनी थी। साड़ी की ड्रेप में झालरदार हेमलाइन और पल्लू के सामने की ओर प्लीट्स बनी थी। इसे स्ट्रैपलेस ब्लैक ब्लाउज के साथ पेयर किया था जिसमें स्पेगिटी स्ट्रैप्स और स्वीटहार्ट नेकलाइन थी।

 

 

 

 

 

 

 

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे