‘कई बार मन में आया ऐसा करने का ख्याल’ बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने किया खुलासा, जानकर रह जाएंगे हैरान
'कई बार मन में आया ऐसा करने का ख्याल’ बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने किया खुलासा, जानकर रह जाएंगे हैरान the actress revealed
The Actress Revealed
The Actress Revealed: मुंबई। अभी हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने मीडिया में अपने बीते दिनों का खुलासा किया। जब वो एक समय डिप्रेशन से जूझ रही थी बल्कि एक बार तो उन्हें सुसाइडल थॉट्स भी आये थे। इस पर दीपिका ने अपनी बात खुलकर कही। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका ने कहा कि वो अपनी सक्सेस और उस वक्त से उबरने का पूरा श्रेय अपनी मां को देती हैं, जिन्होंने उनका दर्द समझा और उन्हें इससे बाहर निकाला।
वैसे तो दीपिका पादुकोण टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। दीपिका पादुकोण साल 2006 से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। एक्ट्रेस एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। जहां एक तरफ दीपिका के पास फिल्मों की लाइन लगी है वहीं इसी बीच दीपिका ने एक ईवेंट के दौरान दीपिका ने अपने डिप्रेशन के दिनों के बारे में बात की और बताया कि वह दिन ऐसे थे जब मैं सिर्फ सोना चाहती थी। मैं जागना चाहती ही नहीं थी क्योंकि सोना मुझे छिपने का तरीका लगने लगा था। उस समय मुझे आत्महत्या के ख्याल आते थे, जिनसे मुझे लड़ना था।
दीपिका ने इस मौके पर एक घटना को याद करते हुए बताया कि मेरे माता-पिता बेंगलुरु में रहते हैं और जब वह मुझसे मिलने आते थे तब मैं हमेशा खुद को मजबूत दिखाती थी। सब ठीक चल रहा था लेकिन एक दिन जब मेरे माता-पिता वापस जा रहे थे तब मैं उनके सामने टूट गई और अचानक रोने लगी।
The Actress Revealed: वहीं दीपिका आगे कहती हैं कि,’मेरे पास जवाब नहीं होते थे क्योंकि ऐसा कुछ भी हुआ ही नहीं था, बस सब कुछ खाली सा था और वो समझ गई थीं। मुझे लगता है कि मेरे लिए उन्हें भगवान ने ही भेजा था।’
बता दें कि दीपिका एक एनजीओ चलाती हैं जो उन लोगों की मदद करता है, जो डिप्रेशन, तनाव आदि से जूझ रहे हैं। ‘लिव लव लाफ’के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा, ‘ये (डिप्रेशन) सबसे बड़ी वजह है कि मैंने इस फाउंडेशन को बनाया, और इसके माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही हूं।’

Facebook



