‘माइकल’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, फैंस बोले – ये तो शाहरुख की पठान से भी बवाल…

माइकल का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज : Michael's explosive trailer release, fans said - this is even more ruckus than Shahrukh's Pathan...

‘माइकल’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, फैंस बोले – ये तो शाहरुख की पठान से भी बवाल…
Modified Date: January 23, 2023 / 04:01 pm IST
Published Date: January 23, 2023 4:01 pm IST

मुंबई । विजय सेतुपति और संदीप किशन की फिल्म माइकल का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर देखकर हम यह अंदाजा लगा सकते है कि एक रिवेंज ड्रामा गैंगस्टर फिल्म हो सकती है। जिसमें संदीप किशन एक गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे है। संदीप को एक लड़की से प्यार हो जाता है। जिसके बाद वो जुर्म की दुनिया छोड़ना चाहता है लेकिन उसका अतीत उसे ऐसा करने नहीं देता।

यह भी  पढ़े :  आलिया से शादी श्रद्धा से प्यार, रणबीर कपूर के फैंस बोले – ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 

फिल्म में टाइटल रोल संदीप किशन निभा रहे है। वहीं गौतम मेनन और विजय सेतुपति विलेन के रोल में दिख रहे है। इन तीनों स्टार के बीच वर्चस्व को लेकर गैंगवार होगी। विजय का लुक काफी डेडली लग रहा है। जबकि गौतम मेनन स्टाइलिस विलेन के रोल में दिख रहे है। माइकल 3 फरवरी को तमिल, तेुलुगु , कन्नड़ और मलयाली के साथ साथ हिंदी में रिलीज हो रही है।

 ⁠

यह भी पढ़े : माइकल का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, फैंस बोले – ये तो शाहरुख की पठान से भी बवाल…


लेखक के बारे में