बीते साल जुड़वा टू में धमाल मचाने के बाद एक्टर वरुण धवन ने अपनी फिल्म अक्टूबर के जरिए अपना इस साल खाता खोला है..आइए जानते हैं.नीलम अहिरवार से क्या है ये फिल्म की कहानी –
डायरेक्ट शूजीत सरकार की फिल्म अक्टूबर आज रिलीज हो गई है..फिल्म में लीड रोल प्ले किया है वरुण धवन ने और एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ रही हैं बनिता संधू..जो इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.फिल्म की कहानी दिल्ली के एक फाइव स्टार हॉटल से शुरु होती है जहां पर डैन यानि वरुण धवन अपने दोस्तों के साथ हाउस किपिंग का नाम करते हैं लेकिन अपने चिढ़चिढ़े तेवर के चलते वो अपने लिए हमेशा परेशानी खड़े कर लेते हैं और सीनियर्स की डांट खाते रहते हैं वहीं इनके साथ शिउली यानि बनिता संधू भी हाउस किपिंग स्टाफ में हैं जो अपने काम में बहुत अच्छी हैं हर किसी की फेवरेट हैं..डैन और शिउली की खास दोस्ती तो नहीं होती है लेकिन काम के दौरान एक दूसरे से बातचीत होती है.
लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब एक पार्टी के दौरान शिउली होटल की छत से गिर जाती है और वो कोमा में चली जाती है अब ना वो सुन सकती है ना बोल सकती है और ना चल सकती है..लेकिन गिरने से पहले शिउली के आखिरी शब्द होता है व्हेयर इज़ डैन… और ये जानन के बाद डैन शिवली से मिलने के लिए रोज हॉस्पिटल जाता है अपनी नौकरी में दिक्कत आने के बाद भी रोज शिऊली से मिलने जाता है उसका ध्यान रखता है…यहीं से एक इमोशनल लव स्टोरी की शुरूआत होती है जो अधूरी होकर भी पूरी प्यार की कहानी है. वो कैसे ये जानने के लिए आपको थिएटर जाना पड़ेगा.
बात की जाए वरुण धवन की एक्टिंग जो उन्होंने डैन के रोल में बेहतरीन और शानदार रोल किया है उनके इमोशन बोलती आंखे, आपका दिल जीत लेंगी.वहीं बनिता संधू पूरी फिल्म में सिर्फ एक कोमा पेशेंट के रोल में है लेकिन उनकी बोलती आंखे और वरुण के साथ उनकी अनकही लवस्टोरी आपको इंप्रेस कर देगी.कहना लगत नहीं होगा कि इस फिल्म शूजीत सरकार के डायरेक्शन की छाप साफ देखी जा सकती है कोई भी गाना जबरन नहीं डाला गया कोई लव सीन आपको जबरन नहीं दिखेगा..बस कहानी धीमी गति से बिना कुछ कह आगे बढ़ती है इस फिल्म का सबसे बड़ा हीरो फिल्म की कहानी है….और ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर पैसा कमाने के लिए नहीं बल्कि जीत जीतने के लिए रिलीज हुई है जिन्हें मसाला फिल्में नाच गाना कॉमेडी पसंद है ये फिल्म उन्हें निराश करेगी.लेकिन जो एक बेहतरीन इमोशनल लवस्टोरी देखना चाहते हैं वो इसे जरुर देख सकते हैं…मेरी तरफ से अक्टूबर को तीन स्टार.
web team IBC24