Nana Patekar Slaps Fans : नाना पाटेकर ने फैन को मारा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Nana Patekar Slaps Fans : नाना पाटेकर ने अपने एक फैंन को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Nana Patekar Slaps Fans
लखनऊ : Nana Patekar Slaps Fans : वाराणसी में फिल्म जर्नी की शूटिंग चल रही है। इस दौरान फिल्म में अभिनय कर रहे नाना पाटेकर ने अपने एक फैंन को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नाना पाटेकर सीन के लिए रेडी थे। तभी एक फैंस उनके करीब पहुंचकर उनके साथ तस्वीर लेने की कोशिश की।हालांकि नाना पाटेकर को ये बात हजम नहीं हुई। उन्होंने फैन को थप्पड़ मार दिया।
वायरल हो रहा वीडियो
Nana Patekar Slaps Fans : वीडियो देखकर लगता है कि नाना उस फैन के व्यवहार से डिस्टर्ब हुए और इसलिए वो खुद को रोक न सके, थप्पड़ जड़ दिया। नाना अपने काम में कोई व्यवधान नहीं चाहने के लिए जाने जाते हैं। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
वाराणसी में नाना पाटेकर ने अपने फैंस को जड़ा थप्पड़, जर्नी फिल्म की शूटिंग के दौरान सेल्फी लेने पहुंचा था फैंस#Nanapatekar #Varanasi pic.twitter.com/Js8TnXWQvt
— Shubham Rai (@shubhamrai80) November 15, 2023

Facebook



