Nargis Fakhri Wedding Images: नरगिस फाकरी ने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड से रचाई गुपचुप शादी!.. स्विजरलैंड में मन रहा ऐक्ट्रेस का हनीमून!
BollyBlindsNGossip ने रेडिट पर नरगिस और टोनी की शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक भव्य मल्टी-स्टोरी वेडिंग केक भी नजर आ रहा है।
Nargis Fakhri Wedding Images & Videos || Image- Nargis fakhri instgram
- नरगिस फाखरी ने बॉयफ्रेंड टोनी बेग संग गुपचुप शादी, स्विट्जरलैंड में मना रहीं हनीमून!
- इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिखी वेडिंग रिंग, नरगिस फाखरी की शादी की अटकलें तेज!
- रेडिट पर वायरल हुई नरगिस-टोनी की वेडिंग केक तस्वीरें, जल्द होगी आधिकारिक घोषणा?
Nargis Fakhri Wedding Images & Videos: मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri), जो ‘रॉकस्टार’, ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘अजहर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड टोनी बेग संग शादी रचा ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने हाल ही में लॉस एंजिल्स में एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए, जिसमें केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। हालांकि, इस शादी को लेकर नरगिस या टोनी की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Read More: Ramadan 2025: इस दिन रखा जाएगा रमजान का पहला रोजा, जानिए कब से शुरू हो रही है इस पाक महीने की शुरुआत
हनीमून से आई तस्वीरों ने बढ़ाया सस्पेंस
हाल ही में स्विट्जरलैंड से सामने आई कुछ तस्वीरों ने नरगिस की शादी की खबरों को और पुख्ता कर दिया है। बताया जा रहा है कि कपल एक लग्जरी 5-स्टार प्रॉपर्टी में हनीमून एंजॉय कर रहा है। नरगिस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पूल के किनारे बैठे स्विट्जरलैंड का खूबसूरत नजारा देख रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि टोनी बेग ने भी ठीक इसी बैकग्राउंड की एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की।
Nargis Fakhri Wedding Images & Videos: इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया है नरगिस की वेडिंग रिंग ने, जो उनके हाथ में साफ नजर आ रही है। यह इशारा करता है कि दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
रेडिट पर वायरल हुई वेडिंग केक की तस्वीरें
BollyBlindsNGossip ने रेडिट पर नरगिस और टोनी की शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक भव्य मल्टी-स्टोरी वेडिंग केक भी नजर आ रहा है। केक पर बड़े अक्षरों में “हैप्पी मैरिज” लिखा गया है और ‘TB & NF’ (टोनी बेग और नरगिस फाखरी) के शुरुआती अक्षरों वाला प्लेकार्ड भी लगा हुआ है।
Read Also: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने शेयर किया hot sexy video, रेड बिकनी में देख फैंस हुए मदहोश
अब फैंस को बस नरगिस और टोनी की ओर से आधिकारिक कन्फर्मेशन का इंतजार है, ताकि इन खबरों पर मुहर लग सके!
View this post on Instagram

Facebook



