TIKU WEDS SHERU का ट्रेलर रिलीज, अपने से 28 साल छोटी अवनीत कौर के साथ रोमांस करते दिखे नवाज…

TIKU WEDS SHERU का ट्रेलर रिलीज : Nawaz was seen romancing with Avneet Kaur, 28 years younger than him.

  •  
  • Publish Date - June 14, 2023 / 04:48 PM IST,
    Updated On - June 14, 2023 / 04:48 PM IST

मुंबई । कंगना रनौत के प्रोडक्शन की फिल्म ‘TIKU WEDS SHERU’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसे फैंस कि ओर से मिला जुला रिस्पांस मिल रहा है। ‘TIKU WEDS SHERU’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर ने लीड रोल प्ले किया है। बतौर लीड हीरोईन TIKU WEDS SHERU अवनीत कौर की पहली फिल्म है। ट्रेलर में नवाज और अवनीत की जुगलबंदी अच्छी लग रही है। इस फिल्म में नवाज अपने से 28 साल छोटी अवनीत के साथ रोमांस करेंगे।

यह भी पढ़े :  ‘कांग्रेस में भारी उपेक्षा का दर्द झेल रहे टीएस बाबा, नहीं कर सकते सार्वजनिक बयान’, नेता प्रतिपक्ष ने आखिर क्यों कही ये बात?

नवाज इस फिल्म में स्ट्रगलिंग एक्टर का रोल प्ले कर रहे है। ‘TIKU WEDS SHERU एक रोमांटिक और कॉमेड्री ड्रामा फिल्म होने वाली है। 2 मिनट 26 सेकंड का ट्रेलर काफी ज्यादा एंटरटेनिंग है। इस फिल्म को प्राइम वीडियो में सीधे रिलीज किया जाएगा। Sai Kabir ने नवाज और अवनीत कि फिल्म को डायरेक्ट किया है।

यह भी पढ़े :  तबादलों से प्रतिबंध हटा, इस तारीख तक हो सकेंगे कर्मचारियों के तबादले, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश 

फिल्म की कहानी दो सनकी और बड़े सपने देखने वाले लोगों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है जो बॉलीवुड में कुछ बड़ा मुकाम हासिल करना चाहते हैं अमेजन प्राइम वीडियो की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक फिल्म भारत तथा दुनिया के 240 देशों में रिलीज होगी कंगना ने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘टिकू वेड्स शेरू’ मेरे लिए बहुत खास फिल्म है, क्योंकि यह मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनी पहली फिल्म है।