Mahieka Sharma Photo Controversy || Image- ESPN Crick
Mahieka Sharma Photo Controversy: मुंबई: अमूमन शांत और मीडिया फ्रेंडली माने जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या दो अलग-अलग वजहों से मीडिया की सुर्ख़ियों में है। पहला तो कटक में अपनीतूफानी बल्लेबाजी और दूसरा अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के फोटोग्राफी की वजह से।
Mahieka Sharma Photo Controversy: दरअसल स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मंगलवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के ज़रिए एक सख्त बयान जारी किया और मॉडल माहिका शर्मा से जुड़ी एक घटना के लिए पैपराजीको आड़े हाथों लिया। पांड्या ने कड़े शब्दों में हुए कहा कि उनके और महिका के एक निजी पल को “सस्ती सनसनी” में बदल दिया गया है।
पांड्या ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में लिखा, “लोगों की नज़रों में रहने से ध्यान और जाँच-पड़ताल की ज़रूरत पड़ती है, यह उस जीवन का हिस्सा है जिसे मैंने चुना है। लेकिन आज कुछ ऐसा हुआ जिसने हद पार कर दी।” उन्होंने खुलासा किया कि बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में सीढ़ियों से उतरते समय माहिका की गलत तरीके से तस्वीरें खींची गईं। पांड्या ने इस कृत्य को अपमानजनक और अस्वीकार्य बताया। उन्होंने कहा, “माहिका बांद्रा के एक रेस्तरां में सीढ़ियों से उतर रही थीं, तभी पपराज़ी ने उन्हें ऐसे एंगल से कैमरे में कैद करने का फैसला किया, जिस एंगल से कोई भी महिला फोटो खिंचाना नहीं चाहेगी। एक निजी पल को सस्ते सनसनीखेज पल में बदल दिया गया।”.
Mahieka Sharma Photo Controversy: पांड्या ने कहा, “यह सुर्खियों के लिए क्लिक किया गया, इसकी बात नहीं है, यह सम्मान की बात है। महिलाओं को सम्मान मिलना चाहिए। हर किसी को सीमाओं का अधिकार है।” उन्होंने आगे लिखा “हर दिन कड़ी मेहनत करने वाले मीडिया बंधुओं के लिए: मैं आपके परिश्रम का सम्मान करता हूं, और मैं हमेशा सहयोग करता हूं। लेकिन मैं आप सभी से अनुरोध करता हूँ, कृपया थोड़ा और सावधान रहें। हर चीज़ को कैद करने की ज़रूरत नहीं है। हर पहलू को समझने की ज़रूरत नहीं है। आइए इस खेल में थोड़ी मानवता बनाए रखें। धन्यवाद,”
बता दें कि, हार्दिक पांड्या ने लम्बे वक़्त के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी शानदार वापसी दर्ज की है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में खेले गये पहले टी-20 मुकाबले में तूफानी पारी खेली और महज 28 गेंदों में 59 रन बनाकर विरोधी टीम के सामने बड़ा लक्ष्य रखने में अपनी भूमिका अदा की। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए। पंड्या को ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ चुना गया। भारत ने इस पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन उनकी पूरी टीम 74 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। भारत ने यह मुकाबला 101 रनों से जीतकर अपने नाम किया।
Player Of The Match
Hardik Pandya 🐐
59(28)* with Bat
1/16 (2) with Ball 🌪️ pic.twitter.com/89iXtKX7V5— Shreyas Iyer (SARPANCH) (@Jot_855) December 9, 2025