अक्षय कुमार से भिड़ेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फैंस बोले ‘selfiee’ कॉपी पेस्ट है ‘अफवाह’ नहीं…

अक्षय कुमार से भिड़ेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी : Nawazuddin Siddiqui will clash with Akshay Kumar, fans said 'selfiee' is copy paste not 'rumour'...

अक्षय कुमार से भिड़ेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फैंस बोले ‘selfiee’ कॉपी पेस्ट है ‘अफवाह’ नहीं…
Modified Date: January 23, 2023 / 07:08 pm IST
Published Date: January 23, 2023 7:08 pm IST

मुंबई । बॉलीवुड एक्टर NAWAZUDDIN SIDDIQUI ने अपनी नई फिल्म अफवाह के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। NAWAZUDDIN SIDDIQUI इस फिल्म में BHUMI PEDNEKAR के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे। मेकर्स ने जैसे ही इस फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान किया सभी के होश उड़ गए।

read more: Exclusive Interview: सुल्ताना से सनातनी बनी सुभी ने क्यों अपनाया हिंदू धर्म? क्यों हुआ श्री कृष्ण से प्रेम? देखें हर सवाल का जवाब

नवाज की नई फिल्म ‘AFWAAH’ 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ठीक इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी भी रिलीज हो रही है। यह पहली बार है जब कोई मेकर जानबूझकर अक्षय की फिल्मे के साथ क्लैश कर रहे है। खिलाड़ी कुमार हिंदी फिल्मों के बड़े स्टार माने जाते है। ऐसे में उनकी फिल्म के सामने अफवाह जैसी फिल्मों को रिलीज करना मेकर्स को भारी पड़ सकता है। खैर कौन सी फिल्म चलेगी और कौन सी फिल्म पिटेगी ये तो पब्लिक ही बता पाएगी।

 ⁠


लेखक के बारे में