बेहद इंटरेस्टिंग है ‘Tiku Weds Sheru’ की कहानी, अपने से 28 साल छोटी लड़की के साथ नवाजुद्दीन ने किया जमकर रोमांस
Nawazuddin starrer Tiku Weds Sheru released नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है
Nawazuddin starrer Tiku Weds Sheru released
Nawazuddin starrer Tiku Weds Sheru released : कंगना रनौत प्रोडक्शन में बनी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में नवाज के साथ उनसे उम्र में कई साल छोटी अवनीत कौर कास्ट की गई हैं। दोनों की जोड़ी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन फिल्म देखने के बाद इस जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
एक्टिंग और रोमांस दोनों की हो रही खूब तारीफ
फिल्म का निर्देशन साईं कबीर ने किया है। ट्रेलर रिलीज होते ही ये फिल्म सुर्खियों में आ गई थी। दरअसल इसमें अवनीत और नवाज का किसिंग सीन था, जिसपर लोगों ने आपत्ति जताई थी। लेकिन अब ‘टीकू वेड्स शेरू’ को काफी पसंद किया जा रहा है। नवाज की एक्टिंग और रोमांस दोनों की ही खूब तारीफ हो रही है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें फिल्म खास पसंद नहीं आ रही।
प्राइम पर एक वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुद को बॉलीवुड एक्टर और निर्माता शेरू के रूप में पेश किया, जिन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान और यहां तक कि आमिर खान के साथ भी काम किया है। शेरू ने जानबूझकर ऋतिक रोशन का नाम लिस्ट से हटा दिया है, जब वो बता रहे थे कि उन्होंने किन एक्टर्स के साथ काम किया है।
Nawazuddin Siddiqui ने वीडियो में कहा, ‘मेरा नाम शेरू है और लोग मुझे प्यार से शेरू ही बुलाते हैं। मैं एक बॉलीवुड एक्टर हूं। मैं छोटी और बड़ी सभी तरह की फिल्मों का एक बड़ा फिल्म निर्माता हूं। देखिए, शाहरुख, सलमान, आमिर… ऋतिक अवेलेबल नहीं थे इसलिए वह यहां नहीं हैं’।
#AmazonPrime पर रिलीज हुई फिल्म #TikuWedsSheru
दर्शकों को पसंद आ रही फिल्म, #SaiKabir के डायरेक्शन में बनी है फिल्म
फिल्म में #NawazuddinSiddiqui और #AvneetKaur अहम किरदार में हैं
फिल्म में #KanganaRanaut कैमियो करते नजर आ रही हैं@PrimeVideoIN @Nawazuddin_S @iavneetkaur… pic.twitter.com/DzWtSul7BY
— Network10 (@Network10Update) June 23, 2023
फिर भड़कीं कंगना रनौत
Nawazuddin starrer Tiku Weds Sheru released : शुक्रवार को, कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया कि ‘मूवी माफिया’ उनकी पहली प्रोडक्शन फिल्म टीकू वेड्स शेरू को ‘नुकसान’ पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। एक्ट्रेस ने लिखा, “लोग मुझे मैसेज भेज रहे हैं कि उन्हें फिल्म में कविताएं पसंद आ रही हैं, हां फिल्म में सभी शायरी मैंने लिखी हैं। साथ ही मूवी माफिया मेरी फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं, फर्जी रिव्यूज और बदनाम करने की साजिश शुरू हो चुकी है।
फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी में दो ऐसे किरदारों को दिखाया गया है, जो बॉलीवुड में अपना नाम कमाना चाहते हैं, लेकिन इस शहर में आकर यह भटक जाते हैं, क्या होता हैं इनके साथ क्या यह फिल्मों में अपना नाम कमा पायेंगें या फिर अपनी पुरानी जिंदगी में वापस लौट जायेंगें, यही इस फिल्म की कहानी है।

Facebook



