नेहा कक्कड़ का नया अंदाज, कमर में गमछा बांध भैंस का दूध निकालती दिखी सिंगर, देखें वीडियो
Neha Kakkar's new style, the singer was seen taking out the milk of buffalo dam in the waist, watch video
Neha Kakkar latest viral Video
नई दिल्लीः बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का हर बार एक नया अंदाज देखने को मिलता है। वह अपनी हर गतिविधि को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा करती हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह भैंस का दूध निकालती नजर आ रही हैं।
read more : डाक विभाग में होने जा रही है बंपर भर्ती, नहीं ली जाएंगी कोई परीक्षा, 10 पास भी कर सकते हैं आवेदन
वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा सबसे पहले कमर में गमछा बांधकर एक बाल्टी लेकर भैंस के पास जाती हैं। पहले तो वह बहुत डर रही होती हैं लेकिन फिर वो भैंस का दूध निकालना सीखती हैं। कुछ कोशिशों के बाद वह खुद से भी भैंस का दूध निकालती हैं।
वीडियो में वह भैंस की देखभाल करने वाले भैया से पूछती भी हैं कि क्या भैंस को दर्द तो नहीं होगा। जिस पर वह मना करते हैं। इसके बाद वह दूध निकालने लगती हैं। नेहा दूध निकालने के बाद अपनी बाल्टी लेकर भागते हुए भी नजर आती हैं। नेहा के इस वीडियो को उनके फैन पेज ने शेयर किया है। उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। इस पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं।
View this post on Instagram

Facebook



