Neha-Rohanpreet प्यार के शहर पेरिस में हुए Romantic , बीच सड़क दोनों ने किया Kiss, देखें तस्वीरें
Neha-Rohanpreet Romantic in Paris the city of love, both kissed in the middle of the road
- Neha-Rohanpreet Photos बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, नेहा इन दिनों अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ पेरिस में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं और वहां से उन्होंने एफिल टवर के सामने फोटोशूट कराया है। (फोटो साभार : Instagram @nehakakkar)
- Neha-Rohanpreet Romantic Photos पति रोहन को लिप कॉक करती हुई नजर आ रही हैं. नेहा की ये फोटो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. रोहनप्रीत सिंह और नेहा की जोड़ी कमाल की लग रही है। (फोटो साभार : Instagram @nehakakkar)
- Neha kakkar instagram नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा- प्यार का शहर पेरिस खूबसूरत दिखता है, लेकिन केवल तभी जब आपके आस- पास आपका प्यार हो, प्यार के बिना नहीं। इस पोस्ट में नेहा अपने पति को किस करती नजर आ रही हैं, दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं। (फोटो साभार : Instagram @nehakakkar)
- Neha-Rohanpreet Images नेहा ने इसे एक फुल स्लीव्स रेड जैकेट के साथ मैच किया था जो एक फ्लोई टेल के साथ थी। (फोटो साभार : Instagram @nehakakkar)
- Neha kakkar ब्लैक टॉप और रेड पैंट साथ में मैचिंग रेड ओवरकोट में नेहा कक्कड़ की यह खूबसूरत तस्वीरें देखते ही बनती हैं. उन्होंने एफिल टावर के नजदीक बने पुल पर बैठकर पोज दिए हैं। (फोटो साभार : Instagram @nehakakkar)
- Neha kakkar in paris इन तस्वीरों में नेहा जितनी खूबसूरत नजर आ रही हैं, उनके बैकग्राउंड में दिख रहे एफिल टावर का व्यू भी उतना ही शानदार है. कहना गलत नहीं होगा कि नेहा ने अपनी इंस्टा गैलरी के लिए पिक्चर परफेक्ट लोकेशन को चुना है। (फोटो साभार : Instagram @nehakakkar)
- Neha Rohanpreet in paris नेहा के अलावा रोहनप्रीत ने अपने Trip की कुछ तस्वीरें शेयर की थी। क्रीम कलर के कपड़े, ब्लैक पगड़ी और ब्लैक बूट्स में वह हैंडसम लग रहे हैं। (फोटो साभार : Instagram @nehakakkar)

Facebook









