ना ‘बाहुबली’ ना ‘केजीएफ’ कोई नहीं तोड़ पाया ‘आमिर खान’ का ये रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय अभिनेता…

ना 'बाहुबली' ना 'केजीएफ' कोई नहीं तोड़ पाया 'आमिर खान' का ये रिकॉर्ड : No one could break this record of Aamir Khan

ना ‘बाहुबली’ ना ‘केजीएफ’ कोई नहीं तोड़ पाया ‘आमिर खान’ का ये रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय अभिनेता…

कोई नहीं तोड़ पाया आमिर खान का ये रिकॉर्ड

Modified Date: December 4, 2022 / 03:44 am IST
Published Date: December 4, 2022 3:44 am IST

मुंबई । साल 2022 आमिर खान के लिए कुछ खास नहीं रहा। इस साल अभिेनेता की लाल सिंह चड्ढा नाम की एक फिल्म आई। जिसे 180 करोड़ के बजट को साथ बनाया गया था। फिल्में आमिर के अलावा साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य और एक्ट्रेस करीना कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए। फिल्म को आमिर ने अपनी पूर्व पत्ना किरण राव के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया। लाल सिंह चड्ढा को शुरुआत से ही खराब रिव्यू मिल रहे थे। जिसके कारण यह फिल्म फ्लॉप हो गई।

यह भी पढ़े : आशिकी के चक्कर में सब कुछ लुटा बैठी युवती, हवस पूरी होते ही आशिक बोला- निकल पतली गली से

आज हम आपको आमिर खान की उस फिल्म के बारें में बताने जा रहे है। जिसने इंडियन सिनेमा में कमाई के नए रिकॉर्ड्स बनाए। एक्टर की इस फिल्म ने ना सिर्फ इंडिया बल्कि इंडिया के बाहर भी जोरदार कलेक्शन किया है। हम जिस फिल्म की बात कर रहे है। उस फिल्म का नाम ‘दंगल’ है। जिसे नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया। फिल्म में आमिर, साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, सानिया मल्होत्रा, अपारशक्ति और जायरा वसीम सहायक और मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म ने रिलीज होते ही इतिहास रच दिया और दुनियाभर से 2024 करोड़ की धाकड़ कमाई कर डाली। आमिर की यह फिल्म अब भी इंडियन सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। जिसका रिकॉर्ड बाहुबली, आरआरआर और केजीएफ जैसी फिल्में नहीं तोड़ पाई।

 ⁠


लेखक के बारे में