मुंबई : Katrina Kaif’s upcoming film ‘Phonebhoot’ : बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘फोनभूत’ का नया मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस मोशन पोस्टर में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आ रहें है जो फिल्म के इनसाइट वर्ल्ड की एक झलक दे हैं।
Katrina Kaif’s upcoming film ‘Phonebhoot’ : बता दें कि, पोस्टर के रिलीज से पहले फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया था। नए मोशल पोस्टर में फिल्म की नई रिलीज डेट भी सामने आई है। ये फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होगी। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने ‘फोनभूत’ के फर्स्ट लुक के बाद अब फिल्म का नया मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है।
Katrina Kaif’s upcoming film ‘Phonebhoot’ : कैटरीना, ईशान और सिद्धांत का फ्रेंडली ट्रायो फोनभूत के साथ अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सामने आया ये लेटेस्ट मोशन पोस्टर न केवल अजीब है, बल्कि हर तरह से अनोखा भी है, जो हमें फिल्म की कहानी के बारे में बताता है। मोशन पोस्टर में ईशान, सिद्धांत और कैटरीना काफी डरावने माहौल में भी हंसते हुए नजर आ रहे हैं। हमेशा की तरह कैटरीना कैफ इसमें एकदम फ्रेश लग रही हैं, वहीं सिद्धांत और ईशान भी लुक भी बेहद अट्रैक्टिव हैं।
Katrina Kaif’s upcoming film ‘Phonebhoot’ : बता दें, एक्सेल एंटरटेनमेंट जो फोनभूत का निर्माण कर रहा है, फोनभूत का नया मोशन पोस्टर लॉन्च करके जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की 11वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अपकमिंग एडवेंचर कॉमेडी को गुरमीत सिंह ने निर्देशित किया है।