Nia Sharma का बैकलेस ब्रालेट पहन बंजारा लुक हुआ वायरल, PHOTOS पर फैंस फिदा
Nia Sharma Banjara look wearing a backless bralette went viral fans stunned on photos
- Nia Sharma Latest Photos निया शर्मा और राहुल वैद्य अपने आगामी नवरात्रि गीत ‘गरबे की रात’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं, दोनों इन दिनों सॉन्ग के प्रमोशन में बिजी हैं. बीती रात दोनों ने ‘जी कॉमेडी शो’ (Zee Comedy Show) में शिरकत की। (फोटो साभार : Instagram @niasharma90)
- Nia Sharma In Backless Dress इस शो में निया का लुक इतना जबर्दस्त था कि उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, निया का ये बैकलेस डांडिया अवतार उनके फैन्स को दीवाना बना दिया है। (फोटो साभार : Instagram @niasharma90)
- Nia Sharma Hot निया शर्मा की लेटेस्ट तस्वीरों में वे खुले बालों और देसी लुक में बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं, साथ ही हैवी ज्वैलरी उनपर चार चांद लगा रही है। (फोटो साभार : Instagram @niasharma90)
- Nia Sharma Banjaran Look निया ने ब्लैक कलर के ट्यूब टॉप के साथ स्कर्ट कैरी की है, साथ ही ये शिमरी लुक फैंस को दीवाना बना रहा है. निया की इस तस्वीर पर फैंस के साथ ही सेलेब्स भी कमेंट कर जमकर तारीफ की है। (फोटो साभार : Instagram @niasharma90)

Facebook






