Priyanka Chopra का Global Citizen में ग्लैमरस अंदाज देख निक जोनस हुए फिदा, देखें Latest Pics
Nick Jonas was blown away after seeing Priyanka Chopra's glamorous look in Global Citizen, see latest pics
- Priyanka Chopra Latest Pics प्रियंका चोपड़ा ने बीते शनिवार, 25 सितंबर को पेरिस में ‘ग्लोबल सिटीजन लाइव’ इवेंट को होस्ट किया। प्रियंका ने ‘ग्लोबल सिटीजन लाइव’ के बैकस्टेज से कुछ तस्वीरें और वीडियोज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर की थीं। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @priyankachopra)
- Priyanka Chopra in Blue Dress प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह एफिल टावर के आगे खड़ी होकर पोज दे रही हैं। (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @priyankachopra)
- Priyanka Chopra Photos प्रियंका ने जो तस्वीरें और वीडियोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं। उसमें वह स्काई और ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @priyankachopra)
- Priyanka Chopra Latest outfit प्रियंका ने अपनी आउटफिट की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’पेरिस में एक शाम। (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @priyankachopra)
- Priyanka Chopra Instagram Post प्रियंका के पोस्ट पर फैन्स के साथ- साथ उनके पति और सिंगर निक जोनस भी रिएक्शन देते हुए कॉमेन्ट किया है। निक ने लिखा,’वाह।'(फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @priyankachopra)
- Priyanka Chopra Global Citizen Live ग्लोबल सिटीजन लाइव जलवायु परिवर्तन, वैक्सीन समानता और अकाल के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए दुनिया भर में आयोजित होने वाला कार्यक्रमों में से एक है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के साथ होने वाले इस कार्यक्रम को न्यूयॉर्क, पेरिस, लागोस, रियो, सिडनी, मुंबई और दूसरे देशों में आयोजित संगीत कार्यक्रम विश्व स्तर पर प्रसारित किए जाएंगे। (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @priyankachopra)

Facebook








