Image Source: IBC24
Pawan Singh Wife: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों लगातार खबरों में छाए हुए हैं। दोनों का बहुत लंबे समय से दोनों के रिश्ते को लेकर विवाद चल रहा है। अब करवा चौथ के मौके पर ज्योति सिंह ने अकेले व्रत रखकर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। वहीं, एक्टर और सांसद रवि किशन ने भी पत्नी संग करवा चौथ मनाते हुए अपना वीडियो पोस्ट किया है।
एक-दूसरे की जमकर फजीहत करने के बाद अब करवा चौथ पर स्टार की बीवी ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने खुद को अभागन कहा है। लोगों का उन्हें सपोर्ट भी मिल रहा है। हालांकि पवन सिंह ने अब तक इस पर कुछ भी नहीं रिएक्ट किया है। इसके अलावा, सांसद और एक्टर रवि किशन ने भी वीडियो पोस्ट किया है और पत्नी के साथ इस त्योहार को मनाते दिख रहे हैं।
करवा चौथ के दिन ज्योति सिंह ने पवन सिंह के बिना ही व्रत खोला। दुल्हन की तरह तैयार उन्होंने चांद को अर्घ्य दिया और खुद ही पानी पीकर व्रत तोड़ीं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा: ‘मैं पत्नी होने के नाते अपना कर्तव्य निभाती रहूंगी, पर भगवान से बस यही दुआ है, मेरी जैसी अभागन कोई और न बने। सभी माताओं एवं बहनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!’
वीडियो में वो मांग में सिंदूर, शादी की चुन्नी और हाथ में पूजा की थाली लिए नजर आयीं। उनके इस भावुक अंदाज़ को देखकर लोग उन्हें खूब सपोर्ट कर रहे हैं। हालांकि पवन सिंह की ओर से इस पर कोई रिएक्शन अभी तक नहीं आया है।
बता दें कि पवन सिंह की पहली पत्नी की शादी के कुछ ही महीनों बाद दुखद तरीके से मौत हो गई थी। इसके बाद उन्होंने ज्योति से दूसरी शादी की लेकिन इस शादी का भी कोई बेहतर अंजाम देखने को नहीं मिलाबहुत सारे आरोप लगाए। अब ज्योति चाहती हैं कि पवन दोबारा उनके जीवन में लौट आएं।
वहीं भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने भी करवा चौथ का वीडियो शेयर किया जहाँ उनकी पत्नी उनको प्यार से चलनी में देख रही थी और फिर एक्टर ने उन्हें पानी पिलाकर व्रत खोल रहे हैं और इसके बाद रवि किशन की बीवी ने उनके पैर छुए और उन्होनें आशीर्वाद दिया। इस पर उनके फैंस ने उनकी जोड़ी सलामत रहने की दुआ की और बहुत से कमेंट्स करके प्यार दिखाया।
इन्हें भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Updates: कैप्टेंसी टास्क बना जंग का मैदान! मालती का हाई-वोल्टेज तेवर…. तान्या का इमोशनल ब्रेकडाउन