O Romeo Teaser Out: शरीर पर टैंटू, हाथों में गन, O Romeo के टीजर में दिखा शाहिद कपूर का खूंखार अवतार, आप भी देखें टीजर

O Romeo Teaser Out: शाहिद कपूर की फिल्म ‘ओ रोमियो’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में शाहिद का खतरनाक लुक देखने के लिए मिला है।

O Romeo Teaser Out: शरीर पर टैंटू, हाथों में गन, O Romeo के टीजर में दिखा शाहिद कपूर का खूंखार अवतार, आप भी देखें टीजर

O Romeo Teaser Out/Image Credit: Nadiadwala Grandson Youtube Channel

Modified Date: January 10, 2026 / 01:48 pm IST
Published Date: January 10, 2026 1:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फिल्म ‘ओ रोमियो’ का धमाकेदार टीजर रिलीज।
  • खूंखार अवतार में दिखे शाहिद कपूर।
  • टीजर में नजर आए 12 स्टार्स।

o romeo teaser out: मुंबई: शाहिद कपूर कबीर सिंह के बाद से एक बड़ी हिट की तलाश में हैं। पिछले साल बड़े पर्दे पर उनकी फिल्म देवा रिलीज हुई थी, लेकिन ये फिल्म दर्शकों को लुभा नहीं पाई। वहीं अब अभिनेता शाहिद कपूर अपनी नई फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। दरअसल, कुछ दिनों बाद शाहिद कपूर की फिल्म ‘ओ रोमियो’ रिलीज होने वाली है। फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद से लोगों को इस फिल्म के टीजर का इंतजार था। वहीं मेकर्स ने दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए फिल्म ‘ओ रोमियो’ का धांसू टीजर रिलीज कर दिया है (o romeo teaser)

जारी हुआ ‘ओ रोमियो’ का टीजर

o romeo teaser out: शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘ओ रोमियो’ का टीजर काफी ज्यादा धमाकेदार है। शाहिद के अलावा इस फिल्म में आठ और स्टार्स है जिनकी झलक भी टीजर में देखने के लिए मिली (o romeo teaser out )। साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म का एक मिनट 35 सेकंड का वीडियो क्लिप शनिवार सुबह जारी किया गया (o romeo teaser time)। इस फिल्म के निर्माता विशाल भारतद्वाज है। ये फिल्म सच्ची घटनाओं से इंस्पायर एक दमदार और इम्प्रेसिव लव स्टोरी है।

टीजर में देखने मिली 12 स्टार्स की झलक

o romeo teaser out: मुं टीजर देखकर पता चलता है कि, ‘ओ रोमियो’ वन साइडेड लव के बैकग्राउंड पर बेस्ड फिल्म है। फिल्म में एक इंटेंस इमोशनल और उथल-पुथल भरी कहानी है और प्यार के ठुकराए जाने के दर्द को दिखाया जाएगा। टीजर में शाहिद कपूर अपने शरीर पर बने टैटू को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। टीजर में शाहिद गुंडों से लड़ते और गोलियां चलाते हुए नजर आ रहे हैं। टीज़र में फिल्म के बाकी कलाकारों – तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, दिशा पटानी, अरुणा ईरानी, ​​विक्रांत मैसी और तमन्ना भाटिया की भी धलक दिखाई गई है। टीज़र में फरीदा जलाल भी अपने दमदार अवतार से इम्प्रेस करती नजर आ रही हैं।

 ⁠

‘ओ रोमियो’ होगी कब रिलीज ?

o romeo teaser out: दर्शकों को शाहिद की अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, यह फिल्म वेलेंटाइन डे के अवसर पर 14 फरवरी 2026 को सिनामघरों में रिलीज होगी (o romeo release date)। टीजर के आने के बाद अब इस फिल्म को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। फिल्म के रिलीज की उलटी गिनती भी शुरू हो गई है।

इन्हे भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.