पद्मावत 4 दिन की कमाई में सौ करोड़ क्लब में शामिल

पद्मावत 4 दिन की कमाई में सौ करोड़ क्लब में शामिल

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 11:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

देशभर में भारी विरोध के बाद रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ कमाई के रिकॉर्ड तोड़ते हुए महज 4 दिनों में सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म ने बाजीराव मस्तानी, सुल्तान और टाइगर जिंदा है की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 25 जनवरी को पद्मावत देशभर के 4000 स्क्रीन्स पर रीलीज हुई थी पहले दिन इसने 19 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

   

 

फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनेलिस्ट कोमल नाहटा की माने तो पद्मावत अगले पांच दिनों में चीन में 500 करोड़ रुपए का कारोबार कर लेगी. पद्मावत पहले ही ऑस्ट्रेलिया में 901 हजार डॉलर कमा चुकी है . 

ये भी पढ़ें- दीपिका के फैंस ने दिया करणी सेना को करारा जवाब

पद्मावत ने पहले वीकेंड में करीब 115 करोड़ की कमाई कर ली है इसके साथ ही पद्मावत साल 2018 की पहली 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है. 

ये भी पढ़ें- पोर्न स्टार मिया मल्कोवा की फिल्म हुई रिलीज, रामगोपाल वर्मा ने दी ऐसे देखने की सलाह

देशभर में पद्मावत के खिलाफ हुए प्रदर्शन के बाद फिल्म रिलीज के बाद पद्मावत को मिले दर्शकों के प्यार से स्टार कास्ट बेहद खुश हैं. एक्टर रणवीर सिेंह और एक्ट्रेस दीपिका ने दर्शको का शुक्रिया अदा किया है. 

 

वेब डेस्क, IBC24