pankhuri
Pankhuri Awasthy Work: नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है से मशहूर पंखुड़ी अवस्थी ने शो से मुंह मोड़ लिया है। पंखुड़ी अवस्थी टीवी जगत की जानी मानी हस्ती हैं। तो वहीं पंखुड़ी अवस्थी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि इन दिनों वो मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। 25 जुलाई को उन्होंने ट्विन बेबीज को जन्म दिया। अब एक्ट्रेस काम पर वापस लौट गई हैं। उन्होंने बच्चों को घर पर छोड़कर काम पर जाने का एक्पीरियंस शेयर किया है।
Pankhuri Awasthy Work: एक टीवी चैनल में इंटरव्यू के दौरान पंखुड़ी ने कहा कि मैं बस छोटे-छोटे प्रोजेक्ट्स ले रही हूं, मैं विज्ञापन और छोटे शूट्स से शुरू कर रही हूं क्योंकि मां बनने के बाद टाइम निकालना का काफ़ी मुश्किल हो गया है। जो तीन-चार दिन तक होना हैं मुंबई की अलग-अलग लोकेशन्स पर. मैं अभी शोज नहीं ले रही हूं। जब मेरे बच्चे तीन महीने के हो जाएंगे तो मैं शायद प्रॉपर शूट शुरू कर दुंगी।