Parag Tyagi Tribute Wife Shefali: पत्नी शेफाली को याद कर भावुक हुए पति पराग.. लिखा, “तू जब भी जन्म लोगी, मुझे हमेशा अपने साथ पाओगी”
बता दें कि, जरीवाला ने 2002 में "कांटा लगा" की जबरदस्त सफलता के साथ शुरुआत की थी। यह 1972 की फिल्म "समाधि" के क्लासिक लता मंगेशकर गीत का रीमिक्स था। बाद में शेफाली "नच बलिए" और "बिग बॉस 13" समेत कई दूसरे टेलीविजन रियलिटी शो में नजर आईं। बहरहाल उनकी मौत पर मुंबई पुलिस ने आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है।
Parag Tyagi Pens Emotional Tribute to Late Wife Shefali Jariwala || image- India Today file
- पराग त्यागी का भावुक श्रद्धांजलि पोस्ट
- शेफाली जरीवाला का निधन
- मुंबई पुलिस की जांच
Parag Tyagi Pens Emotional Tribute to Late Wife Shefali Jariwala: मुंबई: अभिनेता पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला के निधन के कुछ दिनों बाद उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ पर एक भावपूर्ण नोट लिखा है। मशहूर टीवी अभिनेत्री शेफाली जरीवाला, जिन्होंने रीमिक्स ट्रैक “कांटा लगा” में अपनी शानदार एंट्री थी, उनका निधन पिछले महीने 27 जून को निधन हो गया था। पत्नी शेफाली के मौत के बाद पति पराग त्यागी ने रविवार की सुबह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेफाली के साथ अपनी तस्वीरों का एक वीडियो मोंटाज शेयर किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने लिखा, “परी। मैं तुम्हें हर बार पाऊंगा जब तुम जन्म लोगी, मैं तुम्हें हर जन्म में प्यार करूंगा। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता हूं मेरी गुंडी, मेरी छोकरी।”
View this post on Instagram
Parag Tyagi Pens Emotional Tribute to Late Wife Shefali Jariwala: बता दें कि, जरीवाला ने 2002 में “कांटा लगा” की जबरदस्त सफलता के साथ शुरुआत की थी। यह 1972 की फिल्म “समाधि” के क्लासिक लता मंगेशकर गीत का रीमिक्स था। बाद में शेफाली “नच बलिए” और “बिग बॉस 13” समेत कई दूसरे टेलीविजन रियलिटी शो में नजर आईं। बहरहाल उनकी मौत पर मुंबई पुलिस ने आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है।

Facebook



