परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई और शादी की डेट आई सामने! इस दिन होगी रिंग सेरेमनी

Parineeti and Raghav engagement date revealed! : रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा दोनों जल्द ही सगाई और फिर शादी करने जा

  •  
  • Publish Date - May 2, 2023 / 05:55 PM IST,
    Updated On - May 2, 2023 / 05:55 PM IST

Will vote for PM Modi if not invited for engagement, Twitter user demands Raghav Chadha

मुंबई : Parineeti and Raghav engagement date revealed! : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पिछले कई दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। परिणीति चोपड़ा करीब एक महीने से आप नेता राघव चड्ढा संग शादी की खबरों को लेकर छाई हुई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा दोनों जल्द ही सगाई और फिर शादी करने जा रहे हैं, हालांकि इन खबरों पर परिणीति या राघव किसी ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें : देश के कई राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, कही ये बात 

इस दिन राघव से सगाई करेंगी परिणीति

Parineeti and Raghav engagement date revealed! :  एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पिछले कई दिनों से राघव चड्डा संग शादी की खबरों को लेकर इंटरनेट पर छाई हुई हैं। हाल में अब ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा 13 मई को सगाई करने वाले हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, परिणीति और राघव 13 मई को सगाई करेंगे। रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि सगाई की रस्में दिल्ली में होंगी। बता दें, परिणीति और राघव की सगाई या रिश्ते को लेकर अभी तक किसी ने कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें : बाजार में तहका मचाने के लिए तैयार है रॉयल एनफील्ड, जल्द लॉन्च करेगी दो दमदार बाइक, माइलेज पर दिया जाएगा ध्यान 

Parineeti and Raghav engagement date revealed! :  मालूम हो, इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि परिणीति और राघव की रोका सेरेमनी हो चुकी है और दोनों ही अक्टूबर के महीने में शादी भी करेंगे। एक सूत्र ने एक वेब साइट को इंटरव्यू में बताया था कि परिणीति और राघव का रोका हो गया है, यह एक इंटीमेट और फैमिली इवेंट था और दोनों इस रिश्ते से खुश हैं। साथ ही ऐसा कहा गया था कि इस साल के अक्टूबर महीने के आखिरी में दोनों की शादी हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की शादी में प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हो सकती हैं, क्योंकि उसी दौरान जियो का MAMI फेस्टिवल होने वाला है, जिसमें संभावत एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा शामिल होंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें