सोशल मीडिया में भी आजादी के जश्न की खुमारी, वायरल हो रहे हैं गाने और संदेश, देखिए वीडियो
सोशल मीडिया में भी आजादी के जश्न की खुमारी, वायरल हो रहे हैं गाने और संदेश, देखिए वीडियो
नई दिल्ली। भारत में आजादी के जश्न की खुमारी सोशल मीडिया में भी छाई हुई है। स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होता ऐसे में भारत के कोने कोने में देश भक्ति का जज्बा जगाने गीत संगीत की लॉन्चिंग हो रही है। इस स्वतंत्रता दिवस में ऐसे कुछ देशभक्ति गीत है जो आम जनता में देशभक्ति जगा रहे हैं। आइये सुनते है शंकर महादेवन द्वारा गाया गया “ये देश मेरी जान ” गीत
आजादी बॉलीवुड का ऐसा टॉपिक है, जिसे लेकर ढेरों फिल्में बनीं और गाने भी रचे गए.
भारत की स्वतंत्रता के 72 सालों के सफर से हमने देशप्रेम में रचे बहुत से गीतों को सुना है जिसे सुनते ही हर भारतीय के अंदर देशभक्ति का जज्बा जाग जाएगा.

Facebook



