Raid 2 Box Office Collection Day 1: लोगों को पसंद आ रही अजय देवगन की Raid 2, पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई
Raid 2 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है।
Raid 2 Box Office Collection Day 1। Image Credit: @ajaydevgn X Handle
- बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है।
- रिलीज के पहले दिन ही फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है।
- फिल्म 'रेड 2' ने अपने ओपनिंग डे पर 19.71 करोड़ का कारोबार किया है।
नई दिल्ली: Raid 2 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। रिलीज के पहले दिन ही फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 19.71 करोड़ का कारोबार किया है, जो इसे 2025 की बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्मों की सूची में शामिल करता है।
लोगों को पसंद आई अजय-रितेश की जोड़ी
Raid 2 Box Office Collection Day 1: आपको बता दें कि, रेड 2 राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित ‘रेड 2’, 2018 में आई ‘रेड’ का सीक्वल है। इस बार भी कहानी सिस्टम के खिलाफ लड़ाई और ईमानदारी बनाम सत्ता के संघर्ष पर केंद्रित है। अजय देवगन एक बार फिर से ईमानदार ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका में नजर आए हैं, तो वहीं रितेश देशमुख दादा भाई के रूप में नजर आए हैं। लोगों को अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच का टशन काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
दर्शकों को पसंद आ रही फिल्म
Raid 2 Box Office Collection Day 1: फिल्म को दर्शकों और एक्सपर्ट्स की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। लोग इस फिल्म की स्क्रिप्ट, डायलॉग्स और क्लाइमैक्स की तारीफ़ करते हुए नहीं तक रहे हैं। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि, फिल्म रेड 2 जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। फिल्म में वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और अमित सियाल जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे।
View this post on Instagram

Facebook



