Love Jihad Controversy Gaurela: शिक्षिका ने मुस्लिम युवक से निकाह कर अपनाया इस्लाम, लव जिहाद’ के आरोप में गौरेला बंद, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

शिक्षिका ने मुस्लिम युवक से निकाह कर अपनाया इस्लाम...Love Jihad Controversy Gaurela: Teacher converted to Islam by marrying a Muslim youth

Love Jihad Controversy Gaurela | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • गौरेला में शिक्षिका के धर्म परिवर्तन और निकाह से मचा बवाल,
  • नगर बंद और हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन,
  • सर्व हिंदू समाज के बैनर तले रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा,

This browser does not support the video element.

पेंड्रा: Love Jihad Controversy Gaurela: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका द्वारा मुस्लिम युवक से निकाह किए जाने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। मामले को लेकर गुरुवार को हिंदू संगठनों के आह्वान पर गौरेला नगर बंद रहा वहीं सर्व हिंदू समाज के बैनर तले रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया।

Read More : Bsc Final Exam Cheating News: जन्मदिन पूछी तो सच उगल बैठी! बीएससी फाइनल परीक्षा में नकल का भंडाफोड़, एक फर्जी छात्रा समेत 7 छात्र पकड़े गए

Love Jihad Controversy Gaurela: जानकारी के अनुसार, गौरेला की रहने वाली सरकारी स्कूल की लेक्चरर अर्चना तिवारी ने 30 अप्रैल, अक्षय तृतीया के दिन एक स्थानीय मुस्लिम युवक से निकाह कर लिया। बताया जा रहा है कि युवक पहले से विवाहित है और दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। विवाह से पूर्व शिक्षिका ने मुस्लिम धर्म अपना लिया था।

Read More : Petrol Diesel Price News Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुआ बदलाव, टैंक फुल करवाने से पहले चेक कर लें रेट

Love Jihad Controversy Gaurela: इस घटना के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों में नाराजगी देखी गई। संगठनों ने बुधवार को बैठक कर गुरुवार को नगर बंद का आह्वान किया, जिसका व्यापक असर देखा गया। बंद के दौरान अधिकांश दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। विरोध स्वरूप हिंदू संगठनों ने रैली निकालते हुए गौरेला के अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और घटना की जांच व संबंधित पर कार्रवाई की मांग की।

Read More : CM Mohan Yadav Meeting: “हर जिले को बनाना है आदर्श” एमपी में कानून-व्यवस्था पर CM डॉ. मोहन यादव का सख्त निर्देश

Love Jihad Controversy Gaurela: संगठनों ने इस विवाह को ‘लव जिहाद’ बताते हुए स्कूल परिसर के माहौल पर भी सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि शिक्षकों को समाज में आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए, जबकि इस मामले में धर्म परिवर्तन और विवाह की प्रक्रिया ने कई लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।

 

"गौरेला शिक्षिका निकाह मामला" क्या है?

गौरेला की एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका अर्चना तिवारी ने 30 अप्रैल को एक मुस्लिम युवक से निकाह किया, जिससे पहले उन्होंने धर्म परिवर्तन किया। यह घटना सामने आने के बाद इलाके में विरोध और तनाव का माहौल बन गया है।

क्या "गौरेला शिक्षिका निकाह मामला" में प्रशासन ने कोई कार्रवाई की है?

फिलहाल प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है, और हिंदू संगठनों द्वारा जांच व कार्रवाई की मांग की गई है। अभी तक कोई आधिकारिक कानूनी कार्रवाई की पुष्टि नहीं हुई है।

"गौरेला शिक्षिका निकाह मामला" को 'लव जिहाद' क्यों कहा जा रहा है?

स्थानीय हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि युवक मुस्लिम समुदाय से है और पहले से विवाहित था, ऐसे में यह 'लव जिहाद' का मामला हो सकता है। हालांकि इस पर जांच और पुष्टि आवश्यक है।

क्या "गौरेला शिक्षिका निकाह मामला" में शिक्षिका ने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षिका ने निकाह से पहले मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया था। इसकी पुष्टि उनके परिजनों या प्रशासन की रिपोर्ट से आगे स्पष्ट हो सकती है।

"गौरेला शिक्षिका निकाह मामला" का स्कूल और छात्रों पर क्या प्रभाव पड़ा है?

कुछ संगठनों ने आशंका जताई है कि इस घटना से स्कूल का शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हो सकता है। हालांकि, प्रशासन की ओर से अब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।