Tunisha Sharma suicide case : पुलिस ने सुलझाई तुनिषा शर्मा की आत्महत्या की गुत्थी!…, शीजान को लेकर किया बड़ा खुलासा
Tunisha Sharma suicide case : तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में वालीव पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। वालीव पुलिस के मुताबिक, शीजान खान को ये अच्छे
Tunisha Sharma suicide case
नई दिल्ली : Tunisha Sharma suicide case : तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में वालीव पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। वालीव पुलिस के मुताबिक, शीजान खान को ये अच्छे से पता था कि तुनिषा शर्मा को कुछ मेडिकल इशू है और वह बेहद ही सेंसिटिव है। इसके बावजूद वह न सिर्फ तुनिषा शर्मा के साथ रिलेशनशिप में रहा, बल्कि बाद में ब्रेकअप भी कर लिया।
यह भी पढ़ें : KGF 2, RRR, Vikram या Brahmastra- ये है साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
पुलिस ने दर्ज किया लड़कियों का बयान
Tunisha Sharma suicide case : तुनिषा शर्मा के आत्महत्या करने की यह बड़ी वजह हो सकती है। पुलिस के मुताबिक, शीजान खान के कई अफेयर हो सकते हैं, क्योंकि कई लड़कियों के साथ उन्हें जो व्हाट्सएप चैट्स शीजान के फोन से मिली है, वह इसी की तरफ इशारा करती हैं। इस मामले में जिन लड़कियों से शीजान ने चैट्स के जरिए बातचीत की है, उन सभी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : अभिनेत्री रिया का किया गया अंतिम संस्कार, पुलिस के शक के घेरे में आया ये करीबी
शीजान से झगड़े के बाद तुनिषा ने की थी आत्महत्या
Tunisha Sharma suicide case : पुलिस के अनुसार, तुनिषा शर्मा को इसका पता चल गया था और इसी को लेकर 24 दिसंबर को दोनो में हीट बहस हुई थी। फिर बाद में तुनिषा ने आत्महत्या कर ली थी। ब्रेकअप करने के बाद भी शीजान खान ने तुनिषा शर्मा को अकेला नही छोड़ा था। वह सेट पर लगातार किसी न किसी बहाने से उससे बातचीत करता था। यही वजह है कि तुनिषा इस रिलेशनशिप से कभी मूवऑन कर ही नहीं सकीं और डिप्रेशन में चली गईं।
सीक्रेट गर्लफ्रेंड की चैट्स को रिट्रीव करने की कोशिश में जुटी है पुलिस
Tunisha Sharma suicide case : तुनिषा की मौत के बाद शीजान खान ने कॉल के अलावा सीक्रेट गर्लफ्रेंड से व्हाट्सएप चैट्स के जरिए भी बात की थी, लेकिन बाद में उसने वो चैट्स डिलीट कर दी थीं। पुलिस उन चैट्स को रिट्रीव करने की कोशिश में जुटी हुई है।
जवाब देने में लगातार आनाकानी कर रहा है शीजान
Tunisha Sharma suicide case : पुलिस के लिए ये जानना अहम है कि 24 दिसंबर को तुनिषा और शीजान के बीच हीट आर्ग्युमेंट के दौरान ऐसी क्या बात हुई, जिसके चलते तुनिषा ने आत्महत्या कर ली, क्योंकि शीजान इसका जवाब देने में लगातार आनाकानी कर रहा है।

Facebook



