सैफ अली खान की ब्लैक कॉमेडी फिल्म ‘कालाकांडी’ 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है। कुछ दिन पहले ही इसका पोस्टर रिलीज किया गया था। और आज नए साल के आगमन के पहले ज़ी म्यूजिक कंपनी ने नेहा भसीन की आवाज में पंजाबी फोक सॉंग कला डोरिया को नए अंदाज में भंगड़ा पार्टी करने वालो के लिए प्रस्तुत कर दिया है।
This classic Punjabi folk song is back with a rap twist! It’s #ThrowbackThursday with #KaalaDoreya, version 2.0 ! Out now on @ZeeMusicCompany – https://t.co/PfYvGK4bbl #SaifAliKhan @cinestaanfilmco @ashidua_fue @Akshay0beroi @AmyraDastur93 @Ishatalwar @nehabhasin4u @sameer_uddin
— Kaalakaandi (@KaalakaandiFilm) December 28, 2017
इस फिल्म के डायरेक्ट हैं अक्षत वर्मा। मुख्य कलाकारों में सैफ के अलावा अक्षय ओबेरॉय, शोभिता धुलिपाला, कुणाल रॉय कपूर और दीपक डोबरियाल ने भी काम किया है.फिल्म का निर्माण रोहित खट्टर और अशी दुआ ने किया है. इससे पहले इस फिल्म के दो ट्रेलर रिलीज किये जा चुके है।बता दें की जैसे दिसंबर के एन्ड में इसका गाना लॉन्च किया गया है वैसे ही दिसंबर के फर्स्ट वीक में इसका पोस्टर दर्शको के सामने लाया गया था जिसमे सैफ के लुक को लेकर दर्शको में फिल्म के बारे में उत्साह देखा जा रहा था।