R Madhavan's film
मुंबई : R Madhavan’s film gets huge success : बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता आर माधवन अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट’ रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म ने कान्स फिल्म फेस्टीवल में भी खूब जलवा बिखेरा था। इसके साथ ही फिल्म को एक और बड़ी सफलाता मिली है।
R Madhavan’s film gets huge success : दरअसल, इस फिल्म के ट्रेलर को टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर दिखाया गया है। टाइम्स स्क्वायर दुनिया का सबसे बड़ा बिलबोर्ड है। वहीं अब इस पर आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री’ का ट्रेलर दिखाया है। इस दौरान नंबी नारायण जिनके ऊपर ये फिल्म बनी हुई है, और खुद आर माधवन भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : राहुल को बचाने अंतिम दौर का ऑपरेशन शुरू, 6 फीट का टनल बनाकर निकाला जाएगा बाहर
R Madhavan’s film gets huge success : वहीं इस दैरान के वीडियो को एक्टर ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस के साथ शेयर किया गया है। साझा करते हुए उन्होंने लिखा – ‘टाइम्स स्क्वायर बिलोबर्ड पर रॉकेट्री का ट्रेलर लॉन्च।’ एक्टर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि उनके आसपास काफी लोग नज़र आ रहे हैं। साथ ही आर माधवन भी वहां पर हैं, और नंबी नारायण भी बैठे दिख रहे हैं।
यह भी पढ़े : संबित पात्रा का बड़ा बयान, कहा – सत्याग्रह के बजाय सच को उजागर करे गांधी परिवार
R Madhavan’s film gets huge success : वहीं अब आर माधवन के शेयर किए गए इस वीडियो पर कई बॉलीवुड सेलेब्स के भी रिएक्शन आए हैं। एक्ट्रेस ईशा देओल ने इसे शानदार बताया, तो वहीं रोहित रॉय ने इसके लिए माधवन को मुबारकबाद दी।
R Madhavan’s film gets huge success : बता दें, इस फिल्म में माधवन लीड रोल में नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने ही इस फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। यह फिल्म 1 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में भारतीय साइंटिस्ट नंबी नारायण की कहानी को दिखाया जाएगा।