गोरिल्ला बन गई राखी सावंत.. वीडियो में देखें आखिर कर क्या रहीं हैं?
Rakhi Sawant became Gorilla .. see in the video what is she doing?
Rakhi Sawant latest viral video : मुंबई। राखी सावंत ने एक बार फिर लोगों का मनोरंजन किया है। राखी सावंत को यं ही ड्रामा क्वीन नहीं कहते।
पढ़ें- खुशखबरी, PF का ब्याज साढ़े 6 करोड़ लोगों के खातों में हो चुका है ट्रांसफर, ऐसे चेक करें बैलेंस
राखी ने एक वीडियो फिर से अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है, जिसे देखने के बाद लोग लोटपोट हुए जा रहे हैं।
पढ़ें- 413 आदिवासियों को किया गया रिहा, 60 प्रकरणों में थे जेलों में बंद.. सीएम बघेल और मंत्री लखमा की पहल
इस वीडियो में राखी गोरिल्ला के गेटअप में ‘चोली के पीछे’ गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। राखी के इस लेटेस्ट वीडियो पर फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स के भी कमेंट्स आ रहे हैं।
पढ़ें- देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला बनीं फाल्गुनी नायर, एक दिन में 26,869 करोड़ बढ़ी दौलत
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए राखी इसके कैप्शन में लिखती हैं, ‘यह मैं हूं असली राखी सावंत’ राखी के इस वीडियो पोस्ट को कुछ ही देर में 52 हजार से भी अधिक व्यूज आ गए हैं।
पढ़ें- नौकरी की नहीं होगी चिंता, 1 लाख में शुरू करें ये कारोबार, सरकार करेगी 2.16 लाख की मदद
राखी के वीडियो पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी कमेंट किया है। वे लिखती हैं, ‘लव यू क्वीन’ तो वहीं टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने हंसने वाले ढेर सारे इमोजी बनाए हैं।
View this post on Instagram


Facebook


