राखी सावंत ने बीच सड़क पर भेड़ों के साथ किया ये काम, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे हद है
राखी सावंत ने बीच सड़क भेड़ों के साथ किया ये काम, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे हद है! Rakhi Sawant Does this with lamb on the road
मुंबईः बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन ये नाम सुनते ही राखी सावंत का चेहरा सामने आ जाता है और हो भी क्यों न? राखी सावंत का ड्रामा भरा वीडियो कई बार सामने आता है। राखी सावंत कभी ड्रामा करने का मौका नहीं छोड़ती। खैर जैसे भी हो लेकिन राखीक के दुनियाभर में करोड़ों फैन्स हैं जो उनके वीडियो को खूब पंसद करते हैं। हाल ही में राखी सावंत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वो भेंड़ों के साथ ऐसा काम कर रही है कि लोग देखकर हर कोई हैरान है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी सावंत इस समय मैसूर में हैं, जहां वे वनपीस में सड़क किनारे भेड़ें चराती दिखाई दे रही हैं। खुले बाल और काला चश्मा पहन हाथ में एक छड़ी पकड़े वे भेड़ों को चिल्ला-चिल्ला कर रास्ता दिखा रही हैं। इतने में ही पीछे जाम लग जाता है। फिलहाल जो भी हो, लेकिन राखी का ये वीडियो फैन्स का दिल जीत रहा है।
Read More: कपिल सिब्बल ने CBI पर साधा निशाना, कहा – ‘पिंजरे का तोता अब आजाद हो गया’
राखी सावंत के इस वीडियो पर फैन्स के जमकर कमेट्स आ रहे हैं। इस वीडियो में एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- राखी जैसा कोई ना था ना होगा। तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा मैडम ऐसे कौन भेड़े चराता है इतनी स्मार्ट बनकर जाओगी तो भेड़ें भी आपको ही देखेंगी ना। तो वहीं एक ने कहा राखी ये काफी नया था।
View this post on Instagram

Facebook



