मां बनना चाहती है राखी सावंत, वो भी शादी के पहले दिन, जानिए बॉयफ्रेंड के साथ ऐसा क्या करना चाहती है एक्ट्रेस

मां बनना चाहती है राखी सावंत, वो भी शादी के पहले दिन! 'Rakhi Sawant wants to become a mother on first day of marriage'

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 02:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

मुंबईः बॉलवुड की ड्रामा क्वीन अब से पढ़ते ही दिमाग में राखी सावंत की तस्वीरें सामने आ जाती है और हो भी क्यों ने एक्ट्रेस ड्राम में उस्ताद जो है। फिलहाल राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ अपनी पहली सॉन्ग ’तू मेरे दिल में रहने लायक नहीं’ को प्रमोट करने में लगी हुई है। इस गाने में राखी सावंत और आदिल दुर्रानी दोनों नजर आएंगे। वहीं, इस गाने के प्रमोशन के दौरान रखी सावंत ने आदिल के साथ शादी को लेकर खुलकर बातें की है।

Read More: मॉम-टू-बी एक्ट्रेस ने ओवरसाइज येलो शर्ट में खींचा सबका ध्यान, देखें स्टनिंग तस्वीरें 

अपने गाने के प्रमोशन के लिए पहुंची राखी सावंत अलग ही अंदाज में नजर आईं। उन्होंने ने बोल्ड ड्रेस के बदले बहुत ही शालीन ड्रेस पहने थे। वहीं, यहां उन्होेने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आलिया देखो फटाफट मां बन गई…ऐसी शादी चट मंगनी पट ब्याह के जैसे, चट शादी दूसरे दिन मां बन गई, वैसे ही मैं जिस दिन शादी करूं वैसे ही पहले दिन ही मां बन जाऊं। उन्होंने अपनी शादी और मां बनने की बात को जिस कॉमिक अंदाज में आलिया भट्ट से कनेक्ट किया है, उसे सुनकर चौंकने के साथ ही किसी को भी हंसी आ जाएगी।

 

Read More: विधानसभा हंगामे की बीच अनुपूरक बजट हुआ पास, सदन की करवाई अनिश्चित काल के लिए स्थगित 

बात करें राखी सावंत के पहले गाने की तो ये 10 सितंबर को रिलीज किया गया था। इसे आदिल और राखी पर फिल्माया गया है। यह गाना काफी पसंद किया जा रहा है और राखी भी इसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर जमकर प्रमोट कर रही हैं। इस गाने पर चार मिलियन व्यूज आने के बाद राखी सावंत ने पोस्ट साझा कर फैंस का शुक्रिया भी कहा था।

Read More: Shama Sikander: बोल्ड होने के चक्कर में बार-बार हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार, प्राइवेट पार्ट से हट गया गाउन

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक