मुंबईः बॉलवुड की ड्रामा क्वीन अब से पढ़ते ही दिमाग में राखी सावंत की तस्वीरें सामने आ जाती है और हो भी क्यों ने एक्ट्रेस ड्राम में उस्ताद जो है। फिलहाल राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ अपनी पहली सॉन्ग ’तू मेरे दिल में रहने लायक नहीं’ को प्रमोट करने में लगी हुई है। इस गाने में राखी सावंत और आदिल दुर्रानी दोनों नजर आएंगे। वहीं, इस गाने के प्रमोशन के दौरान रखी सावंत ने आदिल के साथ शादी को लेकर खुलकर बातें की है।
Read More: मॉम-टू-बी एक्ट्रेस ने ओवरसाइज येलो शर्ट में खींचा सबका ध्यान, देखें स्टनिंग तस्वीरें
अपने गाने के प्रमोशन के लिए पहुंची राखी सावंत अलग ही अंदाज में नजर आईं। उन्होंने ने बोल्ड ड्रेस के बदले बहुत ही शालीन ड्रेस पहने थे। वहीं, यहां उन्होेने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आलिया देखो फटाफट मां बन गई…ऐसी शादी चट मंगनी पट ब्याह के जैसे, चट शादी दूसरे दिन मां बन गई, वैसे ही मैं जिस दिन शादी करूं वैसे ही पहले दिन ही मां बन जाऊं। उन्होंने अपनी शादी और मां बनने की बात को जिस कॉमिक अंदाज में आलिया भट्ट से कनेक्ट किया है, उसे सुनकर चौंकने के साथ ही किसी को भी हंसी आ जाएगी।
Read More: विधानसभा हंगामे की बीच अनुपूरक बजट हुआ पास, सदन की करवाई अनिश्चित काल के लिए स्थगित
बात करें राखी सावंत के पहले गाने की तो ये 10 सितंबर को रिलीज किया गया था। इसे आदिल और राखी पर फिल्माया गया है। यह गाना काफी पसंद किया जा रहा है और राखी भी इसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर जमकर प्रमोट कर रही हैं। इस गाने पर चार मिलियन व्यूज आने के बाद राखी सावंत ने पोस्ट साझा कर फैंस का शुक्रिया भी कहा था।