बॉक्स ऑफिस में पस्त हुए अक्षय, तीसरे दिन भी रहे ‘लाल सिंह चड्ढा’ से पीछे, देखें फिल्म की कुल कमाई
बॉक्स ऑफिस में पस्त हुए अक्षय, तीसरे दिन भी रहे 'लाल सिंह चड्ढा' से पीछे, देखें फिल्म की कुल कमाई ; Raksha Bandhan flop at the box office , aAkshay became the most flop actor
मुंबई । अक्षय कुमार इन दिनों अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उनकी लास्ट रिलीज सभी फिल्में टिकट खिड़की में बुरी तरह पिट गई। पहले बच्चन पांडे, फिर पृथ्वीराज और अब रक्षाबंधन भी फ्लॉप होने के कगार पर हैं। फिल्म का बजट 80 करोड़ के आस पास का बताया जा रहा हैं और फिल्म ने तीन दिन में मात्र 21 करोड़ कि कमाई की हैं।
Read more : बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है रश्मिका मंदाना की पहली हिंदी फिल्म, मृणाल ठाकुर भी आएंगी नजर…
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक रक्षाबंधन ने अपने पहले दिन 8.20 करोड़, दूसरे दिन 6.40 करोड़ और तीसरे दिन 6.51 करोड़ का बिजनेस किया। तीन दिन में फिल्म ने कुल 21 करोड़ कि कमाई की । रविवार के दिन भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है।
#RakshaBandhan shows no upturn on Day 3… Remains in the same range as Day 2, despite the weekend factor… 3-day total is definitely distressing… Needs to gather speed on the two big days [Sun-Mon]… Thu 8.20 cr, Fri 6.40 cr, Sat 6.51 cr. Total: ₹ 21.11 cr. #India biz. pic.twitter.com/SOFHGSRKqS
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 14, 2022
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



