Rakul Preet Singh raised the temperature of the internet in black bodycon dress
नई दिल्ली। Rakul Preet Latest Photos: बॉलीवुड और साउथ की बिंदास और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह हाल में अपने ग्लैमरस अवतार से सुर्खियां बटोर रही हैं। रकुल का फैशनेबल स्टाइल आपका भी दिल चुरा लेगा। रकुल प्रीत ने हाल में ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
टेबल पर बैठीं रकुल एकदम बॉस लेडी अंदाज में पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस का कॉन्फिडेंट देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। रकुल की साइड स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस की बात करें तो इसमें और नेट डिटेलिंग के साथ एक प्लंजिंग नेकलाइन दी गई थी, एक्ट्रेस अपने स्लिम फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने सुनहरे ड्रॉप-डाउन झुमके, गोल्डन रिंग्स एक्सेसरीज और पेंसिल हील्स से इस लुक को कंप्लीट किया था, खुले बाल रकुल की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे।
बैंकों में बिना कमीशन के बदल सकते हैं कटे-फटे नोट, जानिए कैसे
फैशन स्टाइलिश शीना त्रेहन की इस ड्रेस मकी कीमत मात्र 6 हजार है, रकुल फुल चिल मूड में कभी अपनी जुल्फों से खेलती तो कभी इतराती नजर आ रही हैं। रकुल के इस लुक पर फैंस उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं। साउथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह हर अंदाज में गजब ढाती हैं, चाहे शर्टलेस पैंटसूट हो या फिर सेक्सी साड़ी, एक्ट्रेस किसी भी आउटफिट को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।