बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी RAM POTHINENI की ये फिल्म, इस दिन करेंगे सबसे बड़ा धमाका…

बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी RAM POTHINENI की ये फिल्म, इस दिन करेंगे सबसे बड़ा धमाका…
Modified Date: May 14, 2023 / 04:28 pm IST
Published Date: May 14, 2023 4:28 pm IST

मुंबई । लाइगर फिल्म को मिली भारी असफलता के बाद फाइनली पुरी जगंनाध ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है। पुरी जगंनाध राम पोथेनेनी के साथ एक फिल्म में काम करने वाले है। राम और पुरी जगंनाध लास्ट बार साल 2018 में आईस्मार्ट शंकर में नजर आए थे। आईस्मार्ट शंकर को काफी ज्यादा पसंद किया गया। अब लगभग 4 साल बाद एक्टर डायरेक्टर की जोड़ी फिर से बड़े पर्दे पर आ रही है। पुरी जगंनाध आईस्मार्ट शंकर का दूसरा पार्ट बना रहे है।

यह भी पढ़े ;  cyclone mokha : चक्रवात मोखा दिखाएगा अपना प्रकोप, हाई अलर्ट पर आपदा प्रबंधन कर्मी

जिसकी घोषणा आज उन्होंने कर दी है। आईस्मार्ट शंकर का दूसरा पार्ट डबल आईस्मार्ट  के नाम से आएगा। इस फिल्म में राम लीड हीरो के तौर पर रहेंगे लेकिन फिल्म की कहानी क्या होगी और इस फिल्म नाभा नतेश और निधी अग्रवाल साथ में रहेंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी। इस फिल्म को 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

 ⁠

यह भी पढ़े ;  Pendra news: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, काम के दौरान कर्मचारी ही कर रहे ऐसी गलतियां 


लेखक के बारे में