Bollywood Updates: रणबीर कपूर ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल, अपकमिंग मूव का टीजर ऑउट होते ही ऑडियंस की बढ़ी एक्साइटमेंट…
Bollywood Updates: रणबीर कपूर ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल, अपकमिंग मूव का टीजर ऑउट होते ही ऑडियंस की बढ़ी एक्साइटमेंट...
Bollywood Updates/मुंबई: यूं तो रणबीर कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हैं जिनकी एक्टिंग और गुड लुक्स की दुनिया दीवानी है लेकिन साल 2018 में आई फिल्म संजू में रणबीर की बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स देखने के बाद फैंस की उम्मीदें उनसे काफी जादा बढ़ गई हैं हाला की पिछले साल रिलीज हुई उनकी बिग बजट फिल्म ब्रम्हास्त्र लोगों को पसंद तो आई पर रणबीर की एक्टिंग से जादा फिल्म उसकी कहानी की वजह से चली । पिछले साल ही रिलीज हुई रणबीर कपूर की पीरियड फिल्म शमशेरा ने भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था । लेकिन इस बार फैंस को रणबीर से और भी ज्यादा उम्मीदें हैं ।
हाल ही में जब रणबीर की अपकमिंग फिल्म एनिमल का पोस्टर रिलीज हुआ तो उसमे ऑडियंस को रणबीर का लुक बहुत प्रभावित लगा और फैंस टीजर का वेट करते नजर आ रहे थे
Bollywood Updates: आज सुबह ही रणबीर की अपकमिंग फिल्म एनिमल का टीजर लॉन्च हुआ और टीजर में रणबीर के दो डिफरेंट लूकस देखने को मिल रहे हैं जो फैंस को बहुत जादा पसंद आरे हैं, फैंस बेसबरी से मूव रिलीज होने का वेट कर रहे हैं, फिल्म की बात करें तो एनिमल में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना मैं लीड में नजर आयेंगे जिनके साथ बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर और बौबी देवल भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आयेंगे । फिल्म में सभी का कैरेक्टर बहुत दमदार नजर आ रहा है इसे में देखना यह होगा की फिल्म रिलीज के बाद क्या कमाल दिखाती है, एनिमल 1दिसंबर को सिनेमा घरों में दस्तक देगी।
View this post on Instagram

Facebook



