Ranveer Singh Johnny Sins Ad Video: रणवीर सिंह-जॉनी सिन्स के विज्ञापन को इन टीवी स्टार्स ने बताया बेस्ट, तो रश्मि देसाई ने लगा दी क्लास, जानिए ऐसा क्या है विज्ञापन में
Ranveer Singh Johnny Sins Ad Video: रणवीर सिंह-जॉनी सिन्स के विज्ञापन को इन टीवी स्टार्स ने बताया बेस्ट, तो रश्मि देसाई ने लगा दी क्लास
मुंबई: Ranveer Singh Johnny Sins Ad Video बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और पोर्न स्टार जॉनी सिन्स के विज्ञापन को लेकर लेकर सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में बवाल मचा हुआ है। विज्ञापन का वीडियो जारी होने के बाद ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, इसमें लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। वीडियो को लेकर नकुल मेहता और करण कुंद्रा जैसे टीवी स्टार्स ने इसे बेस्ट बताया है। तो दूसरी ओर टीवी स्टार रश्मि देसाई ने इसे एक थप्पड़ पड़ने जैसा बताया है।
Ranveer Singh Johnny Sins Ad Video रश्मि ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मैंने रीजनल फिल्म इंडस्ट्री से काम करना शुरू किया। इसके बाद मैंने टीवी शोज में काम शुरू किया। लोग इसे छोटी स्क्रीन कहते हैं। नॉर्मल लोग न्यूज कहां देखते हैं, क्रिकेट या बॉलवुड फिल्म कहां देखते हैं। इस रील को देखने के बाद जिसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी, मुझे लगता है यह टीवी इंडस्ट्री और जो लोग टीवी में काम करते हैं उनके लिए अपमान है क्योंकि हमें हमेशा छोटा समझा जाता है। एक्टर्स भी बड़े स्क्रीन पर काम करना चाहते हैं, ऐसा ही हमेशा मुझे ट्रीट किया जाता है।’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘सब बहुत मेहनत करते हैं। लेकिन मुझे माफ करें, टीवी शोज पर यह सब नहीं दिखाते। यह सब बड़े स्क्रीन पर होता है। कुछ गलत नहीं है रिएलिटी दिखाने में, लेकिन यह टीवी इंडस्ट्री के लिए रिएलिटी चेक है क्योंकि मुझे लगा यह एक थप्पड़ है। हो सकता है मैं ओवररिएक्ट कर रही हूं। लेकिन हम कल्चर दिखाते हैं और अपने दर्शकों पर प्यार। मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि टीवी इंडस्ट्री की मैं बहुत रिस्पैक्ट करती हूं। आशा है कि आप हमेशा मेरे इमोशन को समझें।’
बता दें कि रणवीर सिंह और जॉनी सिंस का ये विज्ञापन एक सेक्सवर्धक गोली के लिए शूट किया गया है। इस विज्ञापन में सेक्स समस्या को लेकर परिवारिक कलह को दिखाया गया है।

Facebook



