आमिर-सलमान का नाम लेकर इस एक्ट्रेस ने किया खुलासा, कहा ‘बॉलीवुड इंडस्ट्री में हो रहा भेदभाव’

Raveena Tandon revealed about Aamir-Salman's name आमिर-सलमान का नाम लेकर इस एक्ट्रेस ने किया खुलासा, कहा 'हो रहा भेदभाव'

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 02:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

Raveena Tandon enjoying jungle safari in Kanha National Park

Raveena Tandon revealed: बॉलीवुड की एक्ट्रेस रविना टंडन एक आयोजित कार्यक्रम मे शामिल हुई। इस दौरान उनसे ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर काफी बातें हुई। रवीना से इस दौरान पूछा गया कि आप ओटीटी को कैसे देख रहे हैं इस समय पर थिएटर से कम्पेयर करते हुए? तो रवीना ने कहा, ‘मेरे मुताबिक ओटीटी भी एक मोड ऑफ एंटरटेमेंट है। हम कैमरे के लिए परफॉर्म करते हैं। ऑडियंस के लिए। जहां तक ओटीटी की बात है ये एक जरिया है जहां हम और करीब आ गए हैं। कोविड के दौरान ये हमसे और अच्छे से जुड़ा। हम बाहर नहीं जा सकते थे तो घर में देखते थे। यहीं थिएटर्स की बात करें तो लोग फिल्मों को देखने के लिए थिएटर्स के खुलने का भी इंतजार कर रहे थे। तो दोनों ही जरूरी है।’ ऐसा नहीं है कि थिएटर में फिल्में चल नहीं रहीं इसकी वजह ओटीटी है। लेकिन ऐसा नहीं है। दोनों प्लेटफॉर्म को दर्शक एंजॉय करते हैं।

Read more: IAF Recruitment 2023: वायुसेना में अग्निवीर बनने का शानदार मौका, इस तरह करें अप्लाई 

इसके बाद रवीना से पूछा कि आरण्यक से आपको शानदार रिस्पॉन्स मिला था। तो इसका अगला सीजन कब आएगी और इसकी अनाउंसमेंट क्यों नहीं हो रही है तो इस पर उन्होंने कहा,’अगले साल के शुरुआत में हम शूट कर रहे हैं तो इसके बारे में बाकी जानकारी तभी मिलेगी।’

रिलीज डेट्स को लेकर काफी पंगा होता है थिएटर्स में लेकिन ओटीटी पर नहीं तो इस पर क्या कहना है क्योंकि यहां बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी कोई डिस्कशन नहीं होता? रवीना ने कहा, ‘कहीं न कहीं एक एक्टर का एवोलयूशन तब होता है जो समय के हिसाब से चले। कई ऐसे एक्टर्स को मैंने देखा है जो हमारे समय के जो ओटीटी को 90 की फिल्मों की तरह ही देकते हैं।

Raveena Tandon revealed: उन्होंने अपना नजरिया नहीं बदला है जबकि हमें इसे अलग समझना चाहिए। तो जब आरण्यक रिलीज हुई तो मुझे डर था क्योंकि मेरे 2-3 कन्टेम्परेरी की फिल्में या सीरीज रिलीज हुई थीं तो उन्हें रिव्यू दिया गया कि वो बदले नहीं हैं पहले की तरह ही काम करते हैं। कोई नयापन नहीं काम में। तो मुझे डर लग रहा था कि बस मेरी इज्जत रख लेना। आज भी रिलीज से पहले मेरे पेट में तितलियां उड़ती हैं। हालांकि मैं रिव्यूज पर ज्यादा ध्यान नहीं देती।’

Read more: Gujarat Assembly Election: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी और अमित शाह के साथ CM शिवराज सिंह चौहान भी शामिल 

ओटीटी ने ये कन्सेप्ट खत्म कर दिया कि आप गैप के बाद काम करो तो उसे कैमबैक कहें। ना पहले की तरह प्रेशर होता है। इस पर रवीना ने कहा, ‘ओटीटी के लिए टैलेंट की जरूरत होती है। लेकिन ओटीटी ने कई चीजों को ठीक किया है जेसे हीरो को ऐसा दिखना चाहिए और एक्ट्रेस को ऐसे। तो ये सब चीजें ठीक हुई हैं। रही बात वापसी की तो आमिर खान जब लंबे गैप के बाद काम करते हैं तो आप नहीं कहते कमबैक या फिर यह नहीं लिखते कि 90 दशक के स्टार अब ये कर रहे हैं या 90 के स्टार सलमान खान की फिल्म। आप लिखते हैं कि 90 की माधुरी दीक्षित अब ये कर रही हैं, तो ऐसा क्यों क्योंकि वह तो कबसे काम कर रही हैं।

सीरीज लगातार रिलीज हों या गैप में आए इस पर रवीना ने कहा, मुझे लगता है कि कन्टीन्यू होना चाहिए। ऐसे ब्रेक करके मुझे अच्छा नहीं लगता। ऐसे दाना-दाना नहीं पसंद।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें