रेखा और अमिताभ बच्चन का एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर, बनते-बनते रह गई थी ‘मिसेज बच्चन’, खुद किया खुलासा
रेखा और अमिताभ बच्चन का एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर, बनते-बनते रह गई थी 'मिसेज बच्चन'! Rekha Amitabh love story Rekha Amitabh Extra Marital Affair
मुंबई: Rekha Amitabh love story बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन रेखा आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहीं हैं। लेकिन रेखा की खूबसूरती को देखकर इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि वो 68 साल की हैं, आज भी वो सलामे इश्क…वाली जवां रेखा लगती है। हालांकि अब वो फिल्मों में कम ही नजर आती हैें, लेकिन कई बार उन्हें रियालिटी शो और अवॉर्ड फंक्शन में देखा जाता है। सिनेमा की दुनिया में रेखा और बिग बी यानि अमिताभ बच्चन के अफेयर की एक दौर में खूब चर्चा रही। हालांकि दोनों की शादी नहीं हो पाई। लेकिन रेखा ने एक इंटरव्यू के दौरान दोनों के रिश्तों को लेकर कई अहम खुलासे किए थे। बता दें कि अमिताभ बच्चन की जया बच्चन से शादी के बाद भी रेखा से एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर की खबरें लंबे समय तक मीडिया छाई रही।
Rekha Amitabh love story इंटरव्यू के दौरान जब रेखा से पूछा गया कि अमिताभ बच्चन ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया है। इस पर उन्होंने कहा, ‘वे ऐसा क्यों नहीं करेंगे। उन्होंने अपनी छवि बचाने के लिए ऐसा किया है। उन्होंने अपना परिवार बचाने के लिए ऐसा किया है। उन्होंने अपने बच्चों बचाने के लिए ऐसा किया है। मुझे लगता है यह खूबसूरत है। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, लोग इसके बारे में क्या सोचते हैं। लोगों को यह जानकर क्या करना है कि मेरा उनके प्रति कितना प्यार है। या वे मुझे कितना प्यार करते हैं। वह मुझे प्यार करते हैं। मैं उन्हें प्यार करती हूं। यही बहुत है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे क्या सोचते हैं।’
रेखा ने यह भी कहा, ‘लोग यह सोचते होंगे कि बेचारी रेखा पागल है उस पर फिर भी देखो, शायद मुझे यह दया भावना मिलनी चाहिए। उनके कोई 10 अफेयर नहीं है।’ अमिताभ बच्चन अभी भी पुराने विचारों के है। वह किसी का दिल दुखाना नहीं चाहते। वह अपनी पत्नी को भी दुख देना नहीं चाहते।’ अमिताभ बच्चन और रेखा ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया है।

Facebook



