इस खूबसूरत एक्ट्रेस का साइकिल से पीछा करते थे सलमान खान, करना चाहते थे शादी लेकिन…
इस खूबसूरत एक्ट्रेस का साइकिल से पीछा करते थे सलमान खान, करना चाहते थे शादी लेकिन...! rekha se shadi karna chahte the salman khan
rekha se shadi karna chahte the salman khan
नई दिल्ली। rekha se shadi karna chahte the salman khan बॉलीवुड के ‘दबंग’ स्टार सलमान खान आए दिन किसी न किसी विषय को लेकर चर्चा में रहते है। वहीं उनके फैंस को सलमान खान के हर बात जानने का बेसब्री से इंतजार रहता है। उनके फैंस कई सालों से उनकी शादी का इंतजार कर रहे है, लेकिन भाईजान अब तक शादी नहीं किया है। हालही में सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो रेखा के साथ नजर आ रहे है। इस वीडियो में रेखा और सलमान खान मजेदार बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
rekha se shadi karna chahte the salman khan वायरल हो रहे इस वीडियो बिग बॉस का है। जिस समय रेखा सो में पहुंची हुई थी। इसी दौरान रेखा ने सलमान खान से एक सवाल पूछती है। अच्छा आप बताइए कि आप मुझे पहली बार कहां मिले थे? इस सवाल के सलमान खान ने कहा कि ‘जब मैं जवान हो गया था, टीएनएजर था… तो मैं आपको मिला था।” इस पर रेखा कहती हैं- बस आपको यही याद है, अगर आप इजाजत दें तो मैं बताती हूं।’
Read More: कोहरे का कहर, कार पलटने से तीन लोगों की मौत, कई घायल
इसके बाद रेखा कहती हैं- जब मैं वॉक पर जाती थी सुबह सुबह, ये तब इत्ते से थे, सच में ये इत्ते से थे। ये करीब 6-8 साल के होंगे और मेरे पीछे साइकिल से आते थे। इनको मालूम ही नहीं था कि इनको मेरे से इश्क हो गया था।’ ये सुनकर दर्शक खुश हो जाते हैं और हूटिंग करने लगते हैं। इसके बाद रेखा कहती हैं,’ये सच है, ये अपने घर पर कहते थे कि मैं इस लड़की से शादी करना चाहता हूं, जब मैं बड़ा हो जाऊंगा।’
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी पंसद कर रहे है। वहीं इस वीडियो को लाखों लोगों ने अब तक सोशल मीडिया पर भी शेयर कर चुके है।
View this post on Instagram

Facebook



