Son of Sardaar 2 Postponed/ Image Credit: Instagram
नई दिल्ली। Son OF Sardaar 2 Release Date: अजय देवगन की ब्लॉग बॉस्टर फिल्म सन ऑफ सरदार के सीक्वल का इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार अब खत्म हो चुका है। पूरे 13 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है। वहीं इसी के साथ ही अजय देवगन का फर्स्ट लुक पोस्टर भी आ चुका है। जिसे देखकर फैंस काफी एक्सीइटेड नजर आए। चलिए इस धमाके दार फिल्म के रिलीज डेट के बारे में बताते हैं।
बता दें कि, अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘सन ऑफ सरदार 2’ का पोस्टर शेयर किया है। जिसमें वे अपनी मूछों को भी ताव देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने बताया कि फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं इस फिल्म का टीजर 24 जून को आएगा। उनके इस पोस्टर के बाद फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। एक यूजर ने लिखा, इस बार धमाल होगा, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, कॉमेडी भरपूर होनी चाहिए।
Son OF Sardaar 2 Release Date: वहीं इस फिल्म को विजय कुमार अरोड़ा डायरेक्ट करेंगे जिसमें लीड एक्ट्रेस के तौर पर मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। इसी के साथ ही चंकी पांडे और दीपक डोबरियाल भी हैं। आगामी फिल्म का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन आर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा किया गया है।