Panchayat 4: सचिव जी करने वाले थे रिंकी को किस, लेकिन बदलना पड़ गया पूरा सीन, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Panchayat 4: पंचायत के चौथे सीजन में रिंकी और सचिव जी के बीच एक किसिंग सीन भी होना था। एक्ट्रेस सांविका ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया।
Panchayat 4/ Image Credit: primevideoin Instagram
- पंचायत 4 में सचिव जी और रिंकी के बीच होना था किसिंग सीन।
- एक्ट्रेस सांविका ने इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा।
- एक्ट्रेस सांविका की वजह से बदला गया सीन।
मुंबई: Panchayat 4: अमेजन प्राइम वीडियो पर हल ही में रिलीज हुई पंचायत 4 को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। पंचायत के चौथे सीजन में दर्शकों को मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच चुनावी जंग के अलावा रिंकी और सचिव जी के बीच प्यार को परवान चढ़ते हुए दिखाया गया है। दर्शकों ने पंचायत के दूसरे सीजन में ही रिंकी और सचिव जी की जोड़ी को खूब पसंद किया था। अब चौथे सीजन में इनकी लव स्टोरी एक दूसरे को आई लव यू कहने तक पहुंच गई है। वहीं एक बात और है, पंचायत के चौथे सीजन में रिंकी और सचिव जी के बीच एक किसिंग सीन भी होना था।
सचिव जी और रिंकी के बीच होना था किसिंग सीन
Panchayat 4: पंचायत में प्रधान जी की बेटी रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सांविका ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि, उन्हें शुरुआत में ही बता दिया गया था कि उनके और एक्टर जितेंद्र के बीच किसिंग सीन होगा। जब किसिंग सीन शूट होने वाला था तो वो कम्फर्टेबल नहीं थी। सांविका ने बताय कि, “शुरू में जब नैरेशन हो रहा था तो किसी ने कुछ नहीं कहा। लेकिन फिर डायरेक्टर अक्षत ने मुझसे बात की। उन्होंने बताया कि इस सीजन में हमने एक सीन डाला है जिसमें सचिव जी और रिंकी किस करेंगे। पहले सीन अलग था। दोनों कार में होते हैं, रिंकी गिर जाती है और फिर वे किस करते हैं।”
इस वजह से हटाया गया किसिंग सीन
Panchayat 4: एक्ट्रेस सांविका ने अपने बयान में आगे बताया कि, मैंने किसिंग सीन शूट करने से पहले सोचने के लिए दो दिनों का समय लिया। उन्होंने कहा कि पंचायत को देखने वाली हर तरह की ऑडियंस है, लेकिन फैमिली ऑडियंस ज्यादा है। एक्ट्रेस किसिंग सीन करने में सहज भी नहीं थीं। यही वजह है कि, दो दिन सोचने के बाद एक्ट्रेस ने किसिंग सीन करने से मना कर दिया। यही वजह है कि, जब पंचायत 4 की शूटिंग शुरू हुई तो किसिंग सीन को हटा दिया गया। बाद में टंकी के ऊपर वाला सीन शूट हुआ। रिंकी और सचिव जी के बीच की केमिस्ट्री ऑडियंस को पसंद आ रही है।

Facebook



